Rewa News: नवरात्रि पर्व के लिए अधिकारियों ने किया रानी तालाब मंदिर का निरीक्षण
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने देखी व्यवस्था

रीवा। नवरात्रि पर्व शुरू होने से पहले रानी तालाब में भी शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, थाना प्रभारी अरविंद राठौर रानी तालाब पहुंचे और उन्होंने रानी तालाब मंदिर की व्यवस्था देखी।
मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है और कैमरे की मदद से यहां पर चोर बदमाशों पर निगरानी की जाएगी। मंदिर परिसर में पुलिस भी हर समय ड्यूटी करेगा जो यहां पर व्यवस्था सुनिश्चित कर वाने का प्रयास करेगा। मंदिर में शुक्रवार को चारों तरफ बैरीकेट्स लगवा दिए गए है और उसके अनुरूप भक्तों को दर्शन किया जाएगा।
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए रानी तालाब मंदिर में सबसे ज्यादा भक्तों की भीड़ रहती है जिसकी वजह से यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा दूसरे मंदिर में भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवा दी गई है।