Rewa News: रीवा में अब बेजा कब्जों पर तानी नगर निगम ने भृकुटि
अतिक्रमण किया तो, जब्त करेगा सामान; लगाएगा जुर्माना

रीवा। शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। 7 अप्रैल को सिरमौर चौराहा स्थित मार्केट में दुकानदारो द्वारा दुकान आगे बढ़ाते हुए बरांडा में सामग्री रखकर व्यापार किया जा रहा था जिसे तत्काल खाली कराया गया साथ ही समझाइस दी गई कि पुनरावृत्ति किए जाने पर चालानी के साथ जब्ती की कार्यवाही की जावेगी।
निगम आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए है कि नगर पालिक निगम रीवा द्वारा आवंटित की गई दुकानों का आवंटन जिन दुकानदारो द्वारा बार-बार दुकान को आगे बढ़ाया जा रहा है, उनकी दुकान निरस्त किए जाने हेतु नोटिस जारी किया जाएl
वार्ड 21 इंदिरा मार्केट में सड़क पटरी पर अतिक्रमण कर दुकानदारों द्वारा यातायात बाधित किया जा रहा था जिस पर चालानी एवं जप्ती कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया गया। सरदार पटेल तिराहे के पास सुशील ट्रेडर्स के द्वारा टीन सेड लगाकर कब्जा किया गया था उक्त अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अतिक्रमण दल द्वारा की गई।
छोटी पुल से ढ़ेकहा तिराहा तक, धोबिया टंकी से बिछिया अस्पताल तक एवं सिरमौर चौराहा से नए बस स्टैण्ड तक ठेला, गुमटी द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही में अतिक्रमण प्रभारी एवं अतिक्रमण सहायक व अतिक्रमण दल मौजूद रहा।