Rewa News: रीवा में अब स्कूल संचालकों, शॉपिंग काम्प्लेक्स, बैंक बिल्डिंग ऑनर्स नहीं चलेगी मनमानी, बनानी होगी पार्किंग

कंट्रोल रूम में हुई बैठक में दिए गए सख्त निर्देश-'वाहन पार्किंग सुनिश्चित कराओ, वरना होगी कार्रवाई'

 | 
Rewa

व्यापारियों, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, स्कूल, बैंक बिल्डिंग ओनर्स सकते में, अब सुव्यवस्थित पार्किंग जरूरी

रीवा। शहर के भीतर मनमानी करने वाले फर्म संचालकों के विरुद्ध नगर निगम और पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। सभी फर्म संचालकों की आज बैठक ली गई और उनको वाहन पार्किंग सुनिश्चित करवाने के लिए आदेशित किया है। जो लोग वाहन पार्किंग सुनिश्चित नहीं करवाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 


बताया गया है कि शहर के अधिकांश रास्तों और चौराहों में नो-पार्किंग वाहनों की वजह से जाम की समस्या बनती है। सड़क पर लोग इच्छानुसार गाड़ियां खड़ी करके दुकानों में खरीददारी करने चले जाते है और उसकी वजह से सड़क में जाम लगता है। जाम की वजह से वाहन चालक परेशान होते है। इस समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े, डीएसपी प्रतिभा शर्मा, ट्राफिक थाना प्रभारी अनीमा शर्मा, सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने सभी फर्म संचालकों की बैठक ली। इसमें शापिंग माल, स्कूल संचालक, दुकानदार, होटल संचालक शामिल हुए। 


बताया गया है कि सभी फर्म संचालकों से उनकी वाहन पार्किंग के बारे में पूंछा गया। इन सभी दुकानदारों के यहां जो लोग आते है उनके वाहन सड़क पर खड़े होते है जिसकी वजह से जाम लगता है। इस समस्या को दूर करने के लिए शुक्रवार को ननि आयुक्त और डीएसपी ट्राफिक ने इनकी बैठक ली है। इनको कड़े शब्दों में हिदायत दी गई है कि वे अपनी दुकान में खरीदारी करने आने वाले लोगों के वाहन पार्किंग में खड़ा करवाए अन्यथा उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। 


इसके अतिरिक्त सभी स्कूल संचालक भी अपने यहां पार्किंग बनवाए। जो भी स्कूल में बच्चों को लेने आते है  उनको अंदर पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए आदेशित करें। यदि रोड में वाहन मिले तो संबंधित फर्म के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की सख्ती से अब फर्म संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है।


इनका कहना है-
सड़कों पर वाहन पार्किंग की वजह से जाम की समस्या बनती है जिसको लेकर आज सभी फर्म संचालकों की बैठक ली गई है। उनको अपने यहां आने वाले लोगों के वाहन सड़क से हटवाकर पार्किंग में खड़ा करवाने के लिए आदेशित किया गया है। यदि सड़क में वाहन खड़े मिले तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- प्रतिभा शर्मा, डीएसपी ट्राफिक