Rewa News: रीवा में अब नगर निगम को 'स्वच्छ' बनाने में जुटे नपानि आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे

नियमों की अनदेखी कर मास्टर रोल पर कार्यरत सफाई कर्मचारी की कंट्रोल रूम में पदस्थापना की शिकायत पर लिया एक्शन

 | 
Rewa

रीवा। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स एवं नागरिकों द्वारा नगर निगम रीवा में एक मस्टर रोल पर कार्यरत सफाई कर्मचारी को नियमों की अनदेखी करते हुए कंट्रोल रूम में पदस्थ किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। यह भी आरोप लगाए गए थे कि उक्त प्रकरण में नगर निगम के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत रही है।


 नगर निगम आयुक्त द्वारा शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए त्वरित प्राथमिक जांच के निर्देश दिए गए है एवं तत्काल इस संबंध में जारी आदेश को निरस्त कर दिया गया है। जांच में तथ्य अनुसार संबंधित नियुक्ति प्रक्रिया नियमानुसार नहीं पाई जाती है तो अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाएगी। 


निगम आयुक्त ने कहा कि अभी 2 दिन पूर्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य स्थापना शाखा के संबंधित बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, प्रभारी अधिकारी, स्वास्थ्य स्थापना शाखा को भी स्वास्थ्य स्थापना प्रभारी के पद से हटाते हुए सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी को स्वास्थ्य स्थापना प्रभार दिया गया है।

नगर निगम प्रशासन यह स्पष्ट करता है कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, नियमबद्धता एवं जवाबदेही सर्वोपरि है। किसी भी स्तर पर यदि कोई अनियमितता या पद के दुरुपयोग की पुष्टि होती है, तो दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।