Rewa News: रीवा में अब कमिश्नर बंगला, जिला पंचायत कार्यालय, पुराना बस स्टैण्ड और ब्लॉक ऑफिस जाएंगे निजी हाथों में

साधिकार समिति की बैठक में पुनर्घनत्वीकरण योजना से नवीन संरचनाओं के निर्माण पर हुआ विचार-विमर्श     

 | 
Rewa

रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साधिकार समिति की बैठक में पुनर्घनत्वीकरण योजना के लिए रीवा शहर में निवर्तन योग्य भूमियों के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में संभागायुक्त आवासीय परिसर एवं उसके समीप स्थित एनएच कार्यालय परिसर, जिला पंचायत कार्यालय की भूमि, पुराना बस स्टैण्ड तथा जनपद कार्यालय रीवा परिसर एवं दुकानों के संबंध में क्षेत्रफलवार कलेक्टर गाइडलाइन की दर व मूल्य के अनुसार पुनर्घनत्वीकरण योजना से नवीन संरचनाओं के निर्माण पर विचार-विमर्श किया गया।     


इस दौरान पॉलिटेक्निक कालेज के सामने शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के आवासीय परिसर एवं जेल परिसर स्थित शासकीय भूमि के निवर्तन पर भी चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेडिकल कालेज की बाउन्ड्रीवाल, कलेक्ट्रेट में टायलेट निर्माण सहित सुपर स्पेशलिटी के डाक्टर्स क्वाटर्स तथा सिविल लाइन में नवीन आवासीय भवनों का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराएं।


 उन्होंने आयुर्वेद कालेज भवन का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश पीआईयू के अधिकारियों को दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एडिशनल एसपी अनिल सोनकर सहित निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।