Rewa News: मां द्वारा त्यागे गए सीधी के नवजात शिशु की रीवा अस्पताल में मौत
सीधी जिले से आठ दिन पूर्व लाया गया था अस्पताल, नहीं बच पाई जान

रीवा। सीधी जिले में अज्ञात नवजात शिशु की बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। उसको कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती करके डाक्टरों ने उपचार किया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। उसके घर वालों के बारे में अभी तक पता नही ंचल पाया है। पंचनामा कार्यवाही के उपरांत उसके अंतिम संस्कार की तैयारी पुलिस कर रही है।
बताया गया है कि अस्पताल में भर्ती नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात शिशु को उसकी मां जन्म के बाद उसो छोड़कर चली गई थी। लावारिस हालत में पड़े नवजात शिशु को आसपास के लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। बच्चे को सुरक्षित कर उसको सीधी से सांजय गांधी अस्पताल रीवा के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया।
बताया गया है कि बच्चा आठ दिनों तक अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती रहा जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया गया लेकिन मां का दूध नहीं मिल पाने से बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। बीती रात बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को मर्चुरी में रखवा दिया है। उसके घर वालों का पता नहीं चलने पर पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।