Rewa News: रीवा में नगर निगम आयुक्त ने टीएल पत्रों के निराकरण की समीक्षा की
समाधान ऑनलाइन के आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करें: डॉ. सौरभ सोनवड़े

रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े ने टीएल पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। बैठक में डॉ सोनवड़े ने कहा कि समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करें। गत तीन माह में फोर्स क्लोज किए गए प्रकरणों एवं मांग के आधार पर बंद किए गए प्रकरणों की भी पुन: समीक्षा कर लें।
आवेदनों का स्वयं अध्ययन करें
समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित प्रकरणों में स्वास्थ्य विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रगति संतोषजनक नहीं है। अधिकारी आवेदनों का स्वयं अध्ययन कर उनमें तथ्यपूर्ण जवाब दर्ज कराएं।
डॉ सोनवड़े ने कहा कि विद्युत मण्डल में भी बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हैं तथा विभाग की रैंकिंग में ऊर्जा विभाग 52वें स्थान पर है। बिजली बिलों में सुधार के आवेदन आज ही निराकृत कराकर रैंकिंग में सुधार करें।
ई-केवाईसी की प्रगति संतोषजनक नहीं
आयुक्त नगर निगम ने कहा कि विशेष अभियान के दौरान संबल पोर्टल पर दो लाख 25 हजार से अधिक हितग्राहियों का ई-केवाईसी अपडेशन किया गया है। ई-केवाईसी की प्रगति संतोषजनक नहीं है।
प्रत्येक बुधवार को हो जपं कार्यालय में बैठक
डॉ सोनवड़े ने कहा कि प्रत्येक बुधवार को जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद के सीईओ पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके नल-जल योजनाओं के संधारण, संचालन एवं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरण की समीक्षा करें। बैठक में पेयजल व्यवस्था, गेंहू उपार्जन, नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही तथा खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई।
ये रहे उपस्थित
बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, एसडीएम सिरमौर आरके सिन्हा, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, एसडीएम जवा पीयूष भट्ट तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।