Rewa News: रीवा में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में रेमकी की मनमानी पर बरसे निगमायुक्त

बोले- ट्रांसफर स्टेशन सुचारू रूप से संचालित हो, इलेक्ट्रिक कनेक्शन एवं कॉम्पैक्टर की हो व्यवस्था 

 | 
REWA

रीवा। एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना रीवा क्लस्टर की मानीटरिंग सेल की बैठक निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एवं प्रतिनिधि मौजूद रहें। निगमायुक्त द्वारा नगरीय निकायों के ट्रांसफर स्टेशन व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, कचरा उठाव एवं ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई एवं पिछले कार्यवाही विवरण की समीक्षा की गई। 


वर्तमान में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में समस्या एवं ट्रांसफर स्टेशन जिन निकायों मे बंद है उन्हें तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए एवं इस पर रेमकी को फटकार लगाई गई। ट्रांसफर स्टेशन सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।


इलेक्ट्रिक कनेक्शन एवं कॉम्पैक्टर की आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाए। वेस्ट-टू एनर्जी प्लांट पर चर्चा की गई। निगमायुक्त द्वारा बैठक में सभी यूएलबी को निर्देश दिए गए कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, कचरा उठाव एवं परिवहन के संबंध में जो भी समस्या हो पत्र के माध्यम से अवगत कराएं तथा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनो की स्थिति की जानकारी एवं रिपोर्ट प्रति सप्ताह उपलब्ध कराएं। 


सभी यूएलबी को ट्रांसफर स्टेशन मेंटेन रखना है, तथा सभी पुराने कचरे का उठाव आवश्यक रूप से कराएंगे। इंडिपेंडेन्ट इंजीनियर को सभी यूएलबी में निरन्तर विजिट करने के निर्देश दिए गए एवं जो भी समस्या है उसका रिपोर्ट बनाकर क्लस्टर हेड  को प्रस्तुत करें।


इस दौरान सीएमओ हेमन्त त्रिपाठी, महेश पटेल, केएन सिंह, अरूण कुमार त्यागी, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, संजय सिंह, निधी सिंह राजपूत, सुषमा मिश्रा, अंकित सोनी एवं सहायक यंत्री, उपयंत्री, स्वच्छता नोडल, रेमकी प्रतिनिधि, इंन्डीपेंडेंट इंजीनियर उपस्थित रहे।