Rewa News: रीवा शहर में लक्ष्य अनुरूप राजस्व वसूली न होने पर भड़के नपानि आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे

लगाई फटकार, आरएसआई उपेन्द्र मिश्रा को थमाया शोकाज नोटिस 

 | 
Rewa

रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा मंगलवार को निगम सभागार में टीएल बैठक ली गई साथ ही राजस्व एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। निगम आयुक्त द्वारा लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली न करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि त्योहारों के बाद लक्ष्य अनुरूप वसूली कार्य किया जाए। न्यूनतम वसूली कार्य करने पर आरएसआई उपेन्द्र मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


 निगम आयुक्त ने कहा कि नगर के बड़े बकायादारों को नोटिस के साथ ही तालाबन्दी की कार्यवाही की जाए। अवैध कालोनियों पर कार्यवाही एवं कपाउडिंग की प्रक्रिया को तेज किया जाए। बैठक में सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित शिकायतों की भी समीक्षा की गई, जिसमें नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। सीवरेज कार्य उपरांत रेस्ट्रोरेशन की शिकायतों हेतु निर्देशित किया कि रोड़ रेस्ट्रोरेशन की प्रक्रिया टीम बढ़ाकर शीघ्र कराया जाए।


 नए बस स्टैण्ड मे स्वच्छता संबंधी लगातार शिकायतों पर ठेकेदार को नोटिस जारी कर प्रतिदिवस पैनाल्टी लगाए जाने के निर्देश दिए गए। मानस भवन के बगल में स्थित ट्रांसफर स्टेशन को स्थल चिन्हित कर शिफ्टिग किए जाने के निर्देश दिए गए।  अव्यवस्थित सोमवारी बाजार को व्यवस्थित कराए जाने के निर्देश दिए गए। 


इस दौरान निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गई एवं प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए एवं जो संविदाकार कार्यादेश जारी होने के पश्चात भी कार्य प्रारंभ नही कर रहे है ऐसे ठेकेदारो को ब्लैक लिस्ट करने की नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 


टीएल बैठक में अनुपस्थित सहायक विधि अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए गए। शहर स्थित खराब अवस्था में लगे ट्विन बिन की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए गए।