Rewa News: रीवा में मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपियों से 9 मोटर साइकिलें जब्त
समान पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों से पूछतांछ जारी

रीवा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस ने आरोपियों से कई चोरी की मोटर साइकिल जब्त की है। कुछ कटी हुई गाड़ियां भी मिली है। पुलिस ने आरोपियों से आगे की पूछतांछ की शुरू कर दी है। उनसे अन्य मोटर साइकिलें बरामदगी के प्रयास अभी चल रहे है।
बताया गया है कि पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिलें जब्त की है। पुलिस को दून पब्लिक स्कूल के पास दो बदमाशों के घूमने की सूचना मिली थी। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने घेराबंदी करते दोनों आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
आरोपियों के पास दो मोटर साइकिल मिली थी जिनके कोई कागजात उनके पास नहीं थे और वे चोरी की थी। आरोपियों से सख्ती से पूछतांछ करने पर उन्होंने मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी मोटर साइकिल चोरी करने के बाद उनको बेंच देते थे। कुछ गाड़ियों को काटकर उसके पार्ट भी बेंचते थे।
बताया गया है कि जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें प्रद्यु न चतुर्वेदी पिता रामप्रमोद चतुर्वेदी 25 साल निवासी बिछिया व मो. सद्दाम पिता मो. सहजाद 32 साल निवासी धोबखरी थाना गोविन्दगढ़ है। इन आरोपियों के पास से चोरी की 9 मोटर साइकिल और कुछ काटी गई गाड़ियों के पार्ट जब्त हुए है।
बरामद मशरुका की कीमत सात लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है जहां उनको आगे की पूछताछ हेतु रिमांड में लिया गया है। उनसे चोरी की अन्य मोटर साइकिलें मिलने की उम्मीद पुलिस को है।
कबाड़ की दुकान चलाता था आरोपी, उसमें खपाता था चोरी की गाड़ियां
आरोपी मो. सद्दाम एक कबाड़ का व्यापारी है। वह मोटर साइकिल भी करता था और चोरी की मोटर साइकिल को कबाड़ की दुकान में खपाता भी था। उसकी दुकान से ही सारी चोरी की मोटर साइकिलें मिली है। उसकी दुकान से एक कटर मिला है जिससे वह मोटर साइकिलों को काटता था। पुलिस ने पूरे प्रकरण को जांच में लिया है। उसकी दुकान में पहले भी चोरी की मोटर साइकिलें काटी गई है।
नशे के लिए करते थे चोरियां
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है वे नशे की लत का शिकार है। नशे के लिए वे मोटर साइकिल चोरी करते थे। उसको बेंचने के लिए जो पैसा मिलता था उससे नशा करते थे। दूसरा आरेापी मूलत: मैहर का रहने वाला है और यहां मोटर साइकिल चोरी करने आता था। सभी आरोपी नशे की लत का शिकार है।
इनका कहना है-
चोरी करने वाले बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है। बदमाशों के पास से चोरी की मोटर साइकिल, कटी गाड़ी के पार्ट और कटर जब्त हुआ है। आरोपी कबाड़ दुकान में चोरी की मोटर साइकिल खपाते थे। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है। आरोपियों से चोरी की अन्य मोटर साइकिलों के बारे में भी जानकारी एकत्र करने का प्रयास चल रहा है।
-आरती सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक