Rewa News: रीवा में लूट के आरोपियों से बरामद हुए रुपए, हिस्सा लेने वाला छठवां आरोपी भी धराया
सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को लिया था रिमांड, पूछताछ में कई घटनाएं खुली
रीवा। गत दिवस एक सेल्समैन से लूट की घटनाकारित करने वाले आरोपियों को पुलिस ने रिमांड में लिया था। इन आरोपियों से पूछताछ में कई घटनाओं का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। लूटेरों का साथ निभाने वाला एक अन्य आरोपी भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। पुलिस ने शनिवार को रिमांड खत्म होने पर सभी आरोपियेां को न्यायालय में पेश कर दिया जो जेल चले गए।
बताया गया है कि रेलवे ओवरब्रिज थाना सिविल लाइन में 24 दिस बर को एक लूट की घटना हुई थी। फरियादी अमन मिश्रा एयरटेल कंपनी का सेल्समैन था और पैसों का कलेक्शन करके जमा करने जा रहा था। मोटर साइकिल से आये तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू अड़ाकर 3 लाख 15 हजार रुपए की लूट की थी।
पुलिस ने घटनाकारित करने वाले पांच आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया था जिनसे 1 लाख 90 हजार रुपए जब्त हुए थे। सभी आरोपियों को न्यायालय से रिमांड में लिया था जिनसे थाने में पूछताछ चल रही थी।
आरोपियों के पास से पुलिस ने घटनाकारित करने वाली मोटर साइकिल व चाकू को जब्त किया है। जिस मोटर साइकिल से उन्होंने घटना की थी वह मोटर साइकिल चोरी की थी। चोरी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसमें उसका एक साथी फरार है।
पुलिस उनकी दूसरी घटनाओं में भूमिका की भी पताशाजी करने मे संलिप्तता का पता लगा रही है। पूरे मामले को जांच में लिया गया है। शनिवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया है।
लूट की रकम में हिस्सा लेने वाला भी पहुंचा सलाखों के पीछे
आरोपियों ने बताया कि उनसे लूट की रकम में एक व्यक्ति ने हिस्सा लिया था। लूट की रकम आरोपियों ने 60-60 हजार रुपये बांट लिया था। बंटवारा करते समय उनको एक व्यक्ति ने देख लिया था। वह घटना किसी को न बता दे इसके लिए उसको भी हिस्सेदार बना दिया और दस हजार रुपए उसको भी दिये थे। पुलिस ने उसको भी आरोपी बनाया और घर में रेड कार्रवाई कर उसको दबोच लिया। आरोपी के पास से दस हजार रुपये कैश जब्त हो गये है।
इनका कहना है-
लूट के आरोपियों को रिमांड में लिया गया था जिनसे पूछताछ में लूट की घटना में गाड़ी, चाकू जब्त हुए है। आरोपियों से दूसरी घटनाएं भी खुली है। चोरी की मोटर साइकिल से आरोपियों ने घटनाकारित की थी जिस पर मोटर साइकिल चोरी में भी उनको गिर तार किया गया है।
-कमलेश साहू, टीआई सिविल लाइन