Rewa News: रीवा में सर्राफा दुकान से जेवर लेकर चंपत हुए बदमाश, पुलिस ने पकड़ा

त्योंथर चौकी पुलिस ने दर्ज किया मामला, तीन आरोपियों से चल रही पूछताछ

 | 
Rewa

रीवा। सर्राफा दुकानों में ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को फिर तीन आरोपियों ने सर्राफा दुकान में सामान खरीदने के बहाने जेवर लेकर भाग गए। दुकानदार की सूचना पर तुरंत पुलिस सक्रिय हो गई और नाकाबंदी की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया जिनसे अब घटना के बारे में पूछताछ चल रही है। 


बताया गया है कि सर्राफा दुकान में बदमाशों ने दुकानदार को झांसा देकर जेवर पार कर दिये। बलराम सोनी साकिन त्योंथर बाजार में सर्राफा की दुकान संचालित करते है। उनकी दुकान में दोपहर तीन लोग खरीददारी करने आये थे। 


उनके कहने पर दुकान ने उनको सोने के आभूषण दिखाए जिनको वो पसंद कर रहे थे। दुकानदार को सामान दिखाने में आरोपियों ने उलझा दिया और उनके जेवर पार कर दिये। कुछ देर में ही घटनाकारित कर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। दुकानदार को उस समय घटना के बारे में पता चला जब वे गिनती करके सामान वापस रख रहे थे तभी उनको सामान गायब होने की खबर मिली। 


बताया गया है कि उन्होंने तीनों लोगों पर चोरी का संदेह जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी जिस पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। जिस दिशा में बदमाश भागे थे उधर नाकाबंदी की गई। जनेह पुलिस ने चेकिंग में तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और उन्हें वापस त्योंथर चौकी भिजवा दिया गया। 


जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें उमेश साहू पिता पीता बर 35, रीना पति रामनरेश साहू 40, अभिषेक पिता रामनरेश साहू 19 साकिन मऊ जिला चित्रकूट  उ.प्र. है। तीनों आरोपियों के पास से चुराया गया मशरुका बरामद हो गया है।


इनका कहना है-
तीन आरोपियों ने सर्राफा दुकान में घटना की थी जिनको घेराबंदी करके पकड़ा गया है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। उनके पास से चुराया गया मशरुका बरामद हो गया है। आरोपियों से दूसरी घटनाओं के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। दूसरे थानों को भी उनकी फोटो भिजवाई गई है।
-उदित मिश्रा, एसडीओपी त्योंथर