Rewa News: रीवा में मकर संक्रांति के मेले में आए पति-पत्नी के साथ उपद्रवियों ने की मारपीट, पत्नी से अभद्रता

जनेह थाने के तूर्कादोंदर गांव में लगा था मेला, काफी देर तक चला विवाद

 | 
Rewa

रीवा। मेले में पति पत्नी उपद्रवियों का शिकार हुए हे। उनके साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की। वहीं जब पति को बचाने पत्नी आई तो आरोपियों ने महिला के साथ अभद्रता की। घटना से मेले में काफी देर तक हंगामे की स्थिति देखने को मिली। आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर विवाद को शांत कराया। घटना की रिपोर्ट थाने में नहीं लिखवाई गई है। 


बताया गया है कि मेले में पति पत्नी उपद्रवियों का शिकार हुए है। तूर्कादोंदर गांव में एक दिन पहले मकर संक्रांति पर मेला लगा हुआ था। यहां पर समीपस्थ गांव के एक दम्पत्ति आये हुए थे। मेले में कुछ आवारा युवक भी थे जिनसे पति का विवाद हो गया। विवाद होने पर आरोपियों ने पति पर हमला बोल दिया।

आरोपियों पति के साथ जानवरों की तरह मारपीट की। पति को बचाने के लिए पत्नी आई तो उसके साथ भी आरोपियों ने अभद्रता की और धक्का देकर गिरा दिया। घटना से मेले में हड़कंप की स्थिति बन गई। वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर विवाद को शांत कराया।


 बताया गया है कि घटनाकरित करने के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गये। मेले मे पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जो विवाद देखकर पहुंच गए। इस घटना की रिपोर्ट किसी पक्ष ने थाने में नहीं लिखाई है जिससे अभी आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 


मारपीट का लाइव वीडियो आज सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में आरोपी एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है। जनेह थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने बताया कि मारपीट के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है लेकिन किसी ने रिपोर्ट थाने में नहीं लिखवाई है।


मेले में ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर मारपीट
मेले में मारपीट की एक दूसरी घटना भी सामने आई है जिसमें ट्रांसफार्मर न बदलने की बात पर मारपीट हुई है। बताया गया है कि नागेन्द्र तिवारी साकिन डोढ़िया थान जनेह मेले में गये थे। मेले में आरोपी धीरेन्द्र पटेल मिल गया। फरियादी का बड़ा भाई बिजली विभाग में है और आरोपी अपने गांव का ट्रंासफार्मर बदलवाना चाहते थे लेकिन वह नहीं बदल पाया था। इस बात पर मेले में छोटे भाई से आरोपियों का विवाद हो गया। 


 आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर दी जिसमें वे जख्मी हो गये। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बीचबचाव कर झगड़े को शांत कराया। दोनों पक्षों ने थाने में एक दूसरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया।