Rewa News: 70 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का प्राथमिकता से बनाएं आयुष्मान कार्ड: प्रतिभा पाल
कलेक्टर ने कहा- सभी एसडीएम साप्ताहिक विभागीय बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करें
रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टी.एल. बैठक में समाधान एवं सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान के लंबित प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करायें तथा चालू माह की शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि कोई भी विभाग डी श्रेणी में न रहे ऐसे प्रयास करें।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सत्तर वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को प्राथमिकता दें तथा आशा कार्यकर्ता इस कार्य को महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से पूरा करायें।
उल्लेखनीय है कि जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के एक लाख 43 हजार व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वह प्रति सप्ताह विभागीय बैठक आयोजित करें ताकि इस बैठक में विभिन्न विभागों की लंबित समस्याओं व अन्य विभागों के समन्वय से होने वाले कार्य पूरे करायें जा सकें।
उन्होंने जिला स्तरीय टीएल बैठक में भी विभागीय अधिकारियों को अन्य विभागों के समन्वय से कराये जाने वाले प्रकरणों की भी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ तथा सुपर वाइजर का चालू माह का वेतन तभी आहरित किया जाय जब तक उनके परियोजनान्तर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के लंबित प्रकरणों का निराकरण न हो जाय।
बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जाने वाली पाइप लाइन को पीडल्यूडी विभाग की सड़कों को बिना क्षति पहुंचाये कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई ठेकेदार सड़कों को क्षति पहुंचाये तो उस पर पेनाल्टी लगायें। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों को तत्परता से निराकृत कराने के निर्देश एसडीएम को दिये। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सहित सभी एसडीएम व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।