Rewa News: रीवा में महाकुंभ यात्री का वाहन डिवाइडर में चढ़कर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
गंगेव के लकी ढाबा के पास हुआ था एक्सीडेंट

रीवा। बीती रात कुंभ यात्री का वाहन रांग साइड से आकर डिवाइडर में चढ़ गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य लोग जख्मी हो गये जिनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया है कि होशंगाबाद से कुंभ यात्री चार पहिया वाहन से बीती रात कुंभ में गंगा स्नान करने जा रहे थे।
बीती रात उनकी गाड़ी गंगेव लकी ढाबा के पास आई तो सड़क में जाम की वजह से चालक रांग साइड से गाड़ी चला रहा था। अचानक दूसरा वाहन आ गया जिसकी वजह से उसकी गाड़ी डिवाइडर में चढ़ गई। दुर्घटना में गाड़ी में सवार कुंभ यात्री जख्मी हो गये जिसमें महिला ममता उमरे पति राजेन्द्र उमरे 43 साल साकिन होशंगाबाद को गंभीर चोट आई थी।
बताया गया है कि पेट्रोलिंग कर रही गाड़ी तुरंत स्पाट में पहुंच गई। दुर्घटना में जख्मी सभी घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां महिला की गंभ्ीर चोट होने की वजह से मौत हो गई। वहीं अन्य लोग जख्मी थे जिनका अस्पताल में चल रहा है। हादसा रांग साइड से तेज गाड़ी चलाने की वजह से हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
अचानक लहराई कार सड़क के किनारे उतरकर पलटी, चार जख्मी
अचानक लहराई कार सड़क के किनारे उतर गई। कार में बैठे चार लोग जख्मी हो गये थे जिनको पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। बताया गया है कि आर्टिका कार में सवार होकर कुछ लोग लालगांव तरफ जा रहे थे। आज सुबह उनकी गाड़ी रौरा गांव के पास आई तभी गाड़ी चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई।
बेकाबू कार लहराते हुए सड़क के किनारे उतरकर पलट गई जिसकी वजह से उसमें बैठे चार लोग जख्मी हो गये। उनको काफी चोट आई थी जिस पर पुलिस ने सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। दुर्घटना गाड़ी की तेज रफ्तार की वजह से होने की बात सामने आ रही है।