Rewa News: रीवा में प्रेमिका के हाथों लुटा प्रेमी, तीन साल में खर्च कराए एक करोड़

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर प्रेमी ने की फरियाद, प्रेमिका ने फंसाया दूसरा शिकार

 | 
Rewa

रीवा। एक युवक को प्रेम जाल में फंसाकर युवती ने उसकी पूरी कमाई निचोड़ ली। एक करोड़ रुपए से अधिक के गिफ्ट व नकदी उसने प्रेमी से ली है। जब वह पूरी तरह से बर्बाद हो गया तो प्रेमिका ने दूसरे शिकार को फंसा लिया। इस बात का पता चलने के बाद युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर युवती के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग उठाई है। 


बताया गया है कि रीवा में अब तक की ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक युवती ने युवक की पूरी कमाई लूट ली। आजाद नगर में रहने वाले विवेक शुक्ला का तीन साल पहले परिचय आस्था उर्मलिया से हुआ था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और युवती ने उससे शादी की कसमें खाई।

शादी के नाम पर फिर प्रेमिका ने उसको लूटना शुरू कर दिया। उससे आई फोन, महंगे कपड़े, गहने सहित कई सामानों की खरीदी कराई। यहां तक कि उसने अपने घर वालों और दोस्तों के लिए भी युवक से आईफोन खरीदवाए। 


बताया गया है कि तीन साल में युवक को उसने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। युवक से एक करोड़ से ज्यादा की रकम उसने ऐंठ ली। जब भी वह कहीं जाती तो खुद महंगी खरीददारी करती और युवक को स्कैनर भेजकर भुगतान हेतु बोलती थी। युवक भी उसके प्यार में इस कदर पागल रहा कि उसने अपने परिवार की मोटी कमाई उसके ऊपर लुटा दी। उसको प्रेमिका के नापाक इरादों को भनक तक नहीं लग पाई और तीन साल तक उस पर पैसे लुटाता रहा।


युवती ने दूसरे शिकार को फंसाया
युवती ने एक युवक से एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की। उसको पूरी तरह से निचोड लिया जिसके बाद उसने अब दूसरा प्रेमी फंसा लिया। दूसरे प्रेमी के बारे में युवक को काफी समय बाद पता चला। वह अपने दूसरे प्रेमी के लिए भी उससे खर्चा करवाती थी। जब युवक ने विरोध किया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवक से उसने किनारा कर लिया।


पुलिस के पास आया पहला मामला
पुलिस के सामने इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है जिसमें एक लड़की ने युवक को प्रेम जाल में फंसाकर उससे खर्चा करवाई है। इस बात को खुद एसपी ने स्वीकार किया और उन्होंने इस प्रकरण में विधिक सलाह लेने के बाद ही आगे कोई कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में लिया है। जांच उपरांत आगे कार्रवाई की जायेगी।


इनका कहना है-
एक युवक ने आकर कार्यालय में शिकायत की हे। उसने अपनी प्रेमिका पर शादी का झांसा देकर रुपए ठगने का आरोप लगाया है। पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। इस तरह के प्रकरण में क्या कार्रवाई हो सकती है इसके लिए विधिक सलाह ली जायेगी। लड़की को भी बुलवाकर उसका पक्ष सुना जायेगा।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा