Rewa News: रीवा में सस्ती हुई शराब, वाइन शॉप्स में होली के पहले भारी भीड़; हुड़दंगियों से निबटने पुलिस तैनात
फिक्स प्वाइंट में चेकिंग जारी, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

रीवा। ठेके के अंतिम माह होली से पहले रीवा में शराब की दुकानों में सस्ती शराब मिलने के कारण ग्राहकों की भीड़ दिख रही है। अगले माह से नए ठेके होने हैं, इसलिए होली का सुनहरा मौका ठेकेदार खोना नहीं चाह रहे हैं और स्टॉक क्लियरेंस में लग गए हैं। इस कारण शराब के दामों में भारी कमी आ गई है। वहीं होली की हुड़दंग से निपटने के लिए पुलिस ने इस बार सख्ती पूरे जिले में कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, होली और जुम्मे की नमाज एक दिन पड़ रही है जिसकी वजह से सतर्कता काफी ज्यादा पुलिस बरत रही है। पियक्कड़ों के लिए सभी चौराहों में फिक्स प्वाइंट लग गये है और यहां पर जांच पड़ताल शुरू हो गई है। जो भी शराब पीकर वाहन चलायेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। बताया गया है कि होली के दिन शांति बहाली के लिए पुलिस की चाकचौबंध व्यवस्था देखने को मिल रही है। पुलिस द्वारा हर जगह सख्ती बरती जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, शहर के प्रमुख चौराहों में फिक्स प्वाइंट बना दिये गये है और वहां पर पुलिस बल तैनात हो गया है। पुलिस यहां पर ब्रीथ एनलाइजर मशीन से जांच कर रही है और जो लोग भी शराब पीकर वाहन चला रहे है उनके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। बीती रात यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार नशेड़ियों को पकड़ा था जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। उनके विरुद्ध पुलिस ने जुर्माने की कार्रवाई की हे।
बताया गया है कि पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था में मोबाइल पार्टियां लगाइ है। हर थाने में तीन से चार मोबाइल पार्टियां शहर में आज से ही दौड़ने लगी हे। जहां पर असमाजिक तत्वों के एकत्र हेाने की जगह है वहां पर दबिश दी जा रही है। रात के समय एसपी ने पुलिस टीम को लाड़ली लक्ष्मी पथ सहित नशेड़ियों के दूसरे ठिकानों में दबिश देने के आदेश दिये है जिससे जो भी सार्वजनिक स्थलों में शराबखोरी करते है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
शराब दुकानों में ठेकेदारों ने गिराया रेट

शराब दुकानों में ठेकेदारों ने रेट गिरा दिया हे। यह उनका आखिरी महीना है और एक अप्रैल से नया ठेका लागू हो जायेगा। इसके लिए वे होली में सारा माल निकालने का प्रयास कर रहे है और रेट गिरा दिये है। शराब दुकानों के बाहर लोगों का मेला लग गया है जो होली में शराब खरीदने की कवायद में लग गये है।
इनका कहना है-
होली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराये गये है। सारे फिक्स प्वाइंट लग गये है और मोबाइल पार्टियां शहर का भ्रमण कर रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पुलिस करेगी। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।
-विवेक सिह, एसपी रीवा