Rewa News: रीवा सहित यूपी के सीमाई क्षेत्र में 3 दिन से भय का सबब बना तेंदुआ, पकड़ने के सारे जतन फेल

आधा दर्जन लोगों को कर चुका है जख्मी, खेत में घुसकर वन विभाग टीम को दे रहा चकमा

 | 
Rewa

रीवा। दो दिन पहले गांव में दस्तक देने वाला तेंदुआ आज तीसरे दिन भी अभी तक पकड़ में नहीं आया। दो राज्यों की सीमा का तेंदुआ लाभ उठा रहा है और खेत में घुसकर अधिकारियों को चकमा दे रहा है जिसकी वजह से आज तीसरे दिन भी उसके इंतजार में अधिकारी हाथ पर हांथ धरे दिन भर बैठे रहे लेकिन वह खेत से बाहर नहीं निकला। 


बताया गया है कि ग्राम खतिलवार थाना जनेह में दो दिन पहले तेंदुए ने पांच लोगों पर हमला किया था। पहले चार गांव वालों को उसने हमला कर जख्मी किया और बाद में एक वन विभाग के कर्मचारी पर भी हमला कर दिया जिसमें वे भी जख्मी हो गये थे। तेंदुआ को पकड़ने के लिए यूपी व एमपी के वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव पहुंच गये। ड्रोन कैमरे से उसको देखने का प्रयास किया गया तो वह अरहर के खेत में आराम करता हुआ नजर आया। उसके ऊपर काफी देर तक ड्रोन कैमरा उड़ता रहा लेकिन नहीं भागा।

Rewa

बताया गया है कि उ.प्र. के वन विभाग के कर्मचारी आज उसको पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाये हुए थे। बीती रात वह खेत से बाहर निकला था और गांव में एक भैंस पर उसने हमला किया। जब लोग हल्ला गुहार किये तो डरकर वह खेत में वापस जाकर छिप गया जिसकी वजह से वह पकड़ में नहीं आ रहा है।

वन विभाग के कर्मचारियों ने उसको बेहोश करके पकड़ने की योजना बनाई थी लेकिन वह खेत से बाहर ही नहीं निकला जिसकी वजह से सारी योजना फेल हो गई। दिन भर वन विभाग के कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे लेकिन तेंदुए का पता नहीं चला।

Rewa


दहशतजदा हैं गांव के लोग, नहीं निकल पा रहे बाहर
तेदुआ की वजह से स्थानीय गांवों के लोगों की हालत खराब हे। दो दिन पहले वह चार लोगों को जख्मी कर चुका है और रात में उसने एक भैंस पर हमला किया था। यही कारण है कि गांव के लोग इस जानवर की वजह से दहशत में है। रात में बाहर नहीं निकल पा रहे है और दिन भी निकलने में भय बना हुआ है। अधिकांश लोगों के मवेशी भी बाहर बंधते है जिनकी सुरक्षा की भी उनको चिंता सता रही है।


नाला है दो राज्यों की सीमा
बता दें कि खतिलवार गांव में एक नाला दो राज्यों की सीमा है। नाला के एक ओर एमपी में खतिलवार गांव है और दूसरी ओर यूपी का हिस्सा लग जाता है। तेदुआं खतिलवार गांव में हमला करता है और यूपी में जाकर खेत में पनाह लेता है। फलस्वरूप दोनों राज्यों के अधिकारी उसको पकड़ने में लगे है लेकिन खेत की वजह से उसको पकड़ने में सफलता नहीं मिल रही है।


इनका कहना है-
तेदुआ अभी तक नहीं पकड़ा गया है। वन विभाग के कर्मचारी उसको पकड़ने के लिए लगे हुए है। खेत में छिपे होने की वजह से उसको पकड़ने में परेशानियां आ रही है। किसी तरह उसको खेत से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। तब तक लोगों को सतर्क रहने की समझाईश दी गई है।
- कन्हैया बघेल, थाना प्रभारी जनेह