Rewa News: रीवा में संयुक्त संचालक उषा सिंह सोलंकी ने किया आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण
पोषण आहार वितरण की सतत निगरानी रखने के दिए निर्देश

रीवा। महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक ऊषा सिंह सोलंकी ने गतदिवस मैहर जिले का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान संयुक्त संचालक ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति, कम वजन वाले बच्चों के लिए पूरक पोषण आहार के वितरण तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के टेकहोम राशन वितरण की जानकारी ली गयी।
संयुक्त संचालक ने आंगनवाड़ी केन्द्र में संधारित पोषण आहार वितरण पंजी तथा अन्य सामग्रियों का निरीक्षण किया। संयुक्त संचालक ने आंगनवाड़ी केन्द्र की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए।
इसके बाद परियोजना कार्यालय में आयोजित बैठक में संयुक्त संचालक ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सोलंकी ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित संचालन करते हुए पोषण आहार वितरण कराएं। बैठक में संयुक्त संचालक ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करके उनके निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना में छात्रवृत्ति वितरण तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान की समीक्षा की गयी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह सभी परियोजना अधिकारी तथा सुपरवाइजर उपस्थित रहीं।