Rewa News: शहडोल रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में मिले हैं 3 लाख 75 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव: डॉ. मोहन यादव

रीवा में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से किया संवाद

 | 
Rewa

रीवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से संवाद किया। शहडोल में 16 जनवरी को आयोजित हो रही रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। 


अब तक तीन लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनसे लगभग 84 हजार रोजगार के सृजन की संभावना है। शहडोल संभाग में भी अब तक 20 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। हमें जो व्यक्ति 10 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव देगा अथवा एक करोड़ का हमारे लिए दोनों समान हैं। संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टर आगामी दो दिनों में स्टार्टअप के लिए नए उद्यमियों को तैयार करें।


यह वर्ष प्रदेश में उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव से इसके लक्ष्यों की प्राप्ति होगी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ करेंगे। यह प्रदेश के विकास के साथ-साथ हमारे लिए गौरव की बात है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाई जा रही है। आप सबको मैं मकर संक्रांति की बधाई देता हूं। आज जलशक्ति योजना के तहत उज्जैन में जल संरक्षण के बड़े कार्य का शुभारंभ किया गया है। जल संरक्षण इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता और हम सबकी जिम्मेदारी है।


 हर गांव और खेत में पानी की सुविधा मिलने पर पूरा प्रदेश समृद्ध हो जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद रीवा  जनार्दन मिश्र, विधायक त्योंथर  सिद्धार्थ तिवारी, विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, जिला भाजपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह भी उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, प्रभारी आईजी रीवा साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह उपस्थित रहे। 

Rewa


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के उद्योगपति बड़ी संख्या में शामिल हुए। इनमें शहडोल जिले के शारदा स्टील के उद्योगपति बी रामा राव, अल्ट्राटेक माइनिंग के सैय्यद कादिरी, एसएम प्राईमल प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रकाश रसतोगी, वाईएन, इंडस्ट्रीज बुढ़ार के सानउल्ला खान, जय कन्हैयालाल इंडस्ट्रीज के नवनीत सिंघानिया तथा दिव्याश्री इन्फ्रा सोलर सिस्टम एसेम्बली एण्ड इरेक्सन के उद्योगपति कमल बजोरिया शामिल रहे। 


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उमरिया जिले के अग्रवाल स्टोन क्रेशर के उद्योगपति सहर्ष अग्रवाल, सदगुरू ट्रेडर्स के सुनील गुप्ता, एसएस इंटरप्राइजेज के सर्वज्ञ सोनी, धान राइस मिल के राकेश सिंह तथा त्रिवेणी ट्रेडर्स के उद्योगपति कीर्ति कुमार सोनी शामिल रहे। 


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनूपपुर जिले के जेएमएस माइनिंग के उद्योगपति एस भट्टाचार्य, कमला राइस मिल के साहिल अग्रवाल, एमजी एग्रो इंडस्ट्रीज के अविनाश अग्रवाल, ओरिआईल्स प्राइवेट लिमिटेड के अवधेश मिश्रा तथा अरिंदम आर्गेनिक के उद्योगपति संजीत गुप्ता शामिल रहे।