Rewa News: रीवा में मनमानी किराया वसूली की शिकायत पर की गई बसों की जांच, दस के विरुद्ध जुर्माना
आरटीओ और पुलिस ने मिलकर वाहनों की जांच की

रीवा। मनमानी किराया वसूलने वाले बस आपरेटरों के विरुद्ध आज आरटीओ और पुलिस ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान में कई वाहनों की जांच की गई। स्कूल बसों के साथ यात्री बसों की जांच की गई। कई बसों में निर्धारित नियमों का उल्लंघन मिला जिस पर उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
बतााया गया है कि छत्रपति सेना संगठन ने शिकायत की थी जिसमें बसों में मनमानी किराया वसूली का आरोप लगाया था। इसके लिए आज आरटीओ उड़नदस्ता और पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाया। बैकुंठपुर क्षेत्र में स्कूल बसों की जांच की गई।
दो स्कूल बसों में नियमों की अनदेखी मिली। उनके द्वारा मोटरयान नियम का उल्लंघन किया गया था जिस पर उनके विरुद्ध जुर्माना किया गया। इसके बाद यात्री बसों की भी जांच की गई। दस बसों में लापरवहाी मिली। उक्त बसों में रेटसूची चस्पा नहीं की गई थी और यात्रियों से मनमानी किराया वसूल किया जा रहा था।
बताया गया है कि आरटीओ विभाग ने सभी बस आपरेटरों के विरुद्ध जुर्माना किया और उनको रेटसूची लगाने की हिदायत दी। जिन लोगों द्वारा भी मनमानी किराया वसूला जायेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यात्रियों को भी समझाया कि यदि सफर में कोई बस में कंडक्टर मनमानी किराया वसूलता है तो उसकी सूचना आरटीओ विभाग को दे जिस पर उसके विरुद्ध कार्रवाई हो सके।