Rewa News: Amazon से मंगाई गई अलमारी के पहुंचे अधूरे पार्ट, कंपनी नहीं कर रही वापस
समान थाने में लिखाई घटना की रिपोर्ट, 50 हजार में खरीदी थी अलमारी

रीवा। ऑनलाइन शापिंग कर महंगा सामान मंगाना एक परिवार के लिए महंगा पड़ गया। कंपनी ने डैमेज आधे-अधूरे पार्ट भेजे और अब उसको वापस नहीं कर रही है। इतना ही नहीं उनको पैसे भी वापस नहीं किए जा रहे है जिसकी वजह से परिवार परेशान है और उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पूरे प्रकरण को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन शापिंग करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। बाणसागर कॉलोनी में रहने वाली श्रुति शर्मा ने अपने पिता के नाम पर एक ऑनलाइन अलमारी बुक की थी जिसकी कीमत 50 हजार रुपए थी। उन्होंने ऑनलाइन अलमारी खरीदने के लिए भुगतान कर दिया और कंपनी ने उसकी डिलेवरी करवा दी। जब अलमारी उनके घर आई तो वह अलग-अलग पार्ट में पहुंची जिसका उनको स्टाल करवाना था।
पीड़िता ने बताया कि कई दिन तो वे अलमारी को सेट करने के लिए परेशान रही। जब उसको सेट करने आया तो बताया कि उसके कई पार्ट डैमेज है और कुछ पार्ट उसमें नहीं है। यह देख-सुनकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने रिटर्न पॉलिसी के तहत उक्त सामान को रिटर्न करने के लिए डाला लेकिन कंपनी अब उसे रिटर्न नहीं कर रही है।
पीड़िता के मुताबिक, एमेजॉन कंपनी से उन्होंने यह प्रोडेक्ट मंगाया था जो डैमेज निकल गया है। अब कंपनी उसे वापस करने में आनाकानी कर रही है जिसकी वजह से वे परेशान है। उन्होंने बताया कि जब ऑनलाइन में प्रोडेक्ट दिखाया गया था तो पूरी अलमारी का था लेकिन हमको अलग-अलग पार्ट में भेजी गई है। कई पार्ट उसके डैमेज है जिसकी वजह से हमने सामान को रिटर्न करने के लिए डाला लेनिक कंपनी उसको रिटर्न नहीं कर रही है।
आए दिन धोखे का शिकार होते हैं लोग
इस तरह की खरीदी करने वाले लोग अक्सर धोखे का शिकार हो जाते हैं। ऑनलाइन शापिंग करने पर कई बार खरीदे गए सामान के इतर कंपनी बॉक्स में कचरा भरकर भेज देती है जिसकी शिकायत लेकर लोग चक्कर काटते रहते है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके है जिसमें एक व्यक्ति ने मोबाइल ऑर्डर किया था तो उसको मोबाइल का कवर कंपनी ने भेजा था।