Rewa News: रीवा में महाकुम्भ अमृत स्नान के मद्देनजर हाइवे के चार स्थानों में रोके जाएंगे वाहन, तैनात होगा पुलिस बल

बसंत पंचमी पर प्रयागराज में उमड़ सकती है भीड़, अहतियात के तौर पर बनाई गई व्यवस्था

 | 
Rewa

रीवा। बसंत पंचमी के दिन प्रयागराज में फिर से भीड़ उमड़नेे की संभावना के बीच प्रशासन ने कुंभ यात्रियों की व्यवस्था के लिए कमर कस ली है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सारे इंतजाम कर लिये है और भारी पुलिस बल हाइवे में तैनात होगा। पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए इस बार प्रशासन पहले से अलर्ट हो गया है। 


बताया गया है कि कुंभ यात्रियों की व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया जायेगा। प्रयागराज हाइवे में बेला, जोगनिहाई, गढ़ व चाकघाट में होल्ड प्वाइंट बनपाये जायेंगे। जैसे ही प्रयागराज से वाहनों को रोकने का आदेश आयेगा तो इन स्थानों में वाहनों को रोक दिया जायेगा।

जब प्रयागराज से भीड़ कम हो जायेगी तब उनको छोड़ा जायेगा। होल्ड प्वाइंट में कुंभ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी सारी व्यवस्थाएं बनाई गई है। पुलिस ने तीन सौ का बल तैनात किया है। संभाग के दूसरे जिलों के अलावा एसएएफ से भी अतिरिक्त बल आया है। 


बताया गया है कि पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर एसडीओपी को तैनात किया है। हाइवे में मोबाइल पार्टियां भी चलेगी। यदि किसी कुंभ यात्री को परेशानी होती है तो तत्काल उसकी मदद की जायेगी। पुलिस ने इस बार पहले से ही सारी तैयारियां की है। जब प्रयागराज से सूचना आयेगी तो तुरंत पुलिस वाहनों को रोकना शुरू कर देगी जिससे प्रयागराज में स्थिति बिगड़ने न पायेगी।


भारी वाहन नहीं करेंगे प्रवेश
हाइवे में भारी वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद रहेगी। प्रयागराज में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पांच दिन तक प्रयागराज में भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। सभी वाहन मिर्जापुर तरफ से लखनऊ भेजे जायेंगे। इसके अतिरिक्त दूसरा रूट नारीबारी से निर्धारित किया गया है जहां से वाहनों को शंकरगढ़ तरफ मोड़ दिया जायेगा।


इनका कहना है-
बसंत पंचमी के दिन शाही स्नान के लिए हाइवे के चार स्थानों में होल्ड प्वाइंट बनाये गये है। यहां पर डीएसपी रेंक का अधिकारी प्रभारी होगा। हमारे पास बाहर से भी कुछ बल आया है। मोबाइल पार्टियां लगातार पूरे इलाके का भ्रमण करेगी। किसी भी कुंभ यात्री को कोई दिक्कत न आये यह सुनिश्चित किया जायेगा।
- विवेक सिंह, एसपी रीवा