Rewa News: रीवा में मृत पति के शरीर से स्पर्म मांगकर पत्नी ने उलझाया, रुक गया पोस्टमार्टम
बिछिया थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक्सीडेंट मेेंं युवक की हुई थी मृत्यु, प्रशासन की समझाइश पर मानी महिला
रीवा। अस्पताल में दो दिन पहले मृत युवक की पत्नी ने उस समय सभी को उलझा दिया जब उसने अपने मृत पति के शरीर से स्पर्म की मांग कर दी। इस मांग के लिए उसने पति की लाश का पोस्टमार्टम भी रुकवा दिया। सुबह इस प्रकरण को लेकर अस्पताल में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। दोपहर काफी मुश्किलों के बाद मामला निपटा जिस पर लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है।
बताया गया है कि जितेन्द्र सिंह उर्फ जीत्तू निवासी हर्दिहा थाना चुरहट हाल मुकाम चिरहुला कालोनी थाना बिछिया का एक्सीडेट एसएएफ चौराहा के डिवाइडर से टकराकर हुआ था। वह मोटर साइकिल से अपने घर आ रहा था तभी यहा एक्सीडेंट हो गया। युवक की स्पाट में मौत हो गई थी।
बीती शाम उसके घर वाले इंदौर से आए जिस पर आज सुबह लाश का पोस्टमार्टम करवाने की अस्पताल में तैयारी चल रही थी लेकिन पत्नी ने अपने मृत पति के शरीर से स्पर्म लेने की मांग रख दी और उसने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को रुकवा दिया जिससे अस्पताल में बवाल मच गया।
बताया गया है कि प्रकरण अस्पताल के डाक्टरों के पास पहुंचा लेकिन उन्होंने भी मृत शरीर से स्पम निकालने में असमर्थता जाहिर की जिसकी वजह से स्पर्म नहीं निकल पाया। दिन भर इसकी वजह से बवाल चलता रहा। बाद में घर वालों ने युवक की पत्नी को समझाया और काफी मान मनौव्वल के बाद पत्नी ने पंचनामा में हस्ताक्षर किए जिसके बाद लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया। आज घर वालों ने लाश को मर्चुरी में ही रखवा दिया है। उनको अंतिम संस्कार के लिए बनारस लेने जाने की जानकारी सामने आ रही है।
मृत शरीर से स्पर्म निकालने की नहीं है तकनीक
कुछ गंभीर बीमारियों में स्पम निकालने की व्यवस्था है लेकिन मृत व्यक्ति के शरीर से स्पर्म निकालने की ऐसी कोई तकनीक नहीं होने की जानकारी अस्पताल के डाक्टरों ने दी है। उनका कहना था कि जीवित व्यक्ति के स्पर्म को निकालकर उसको सुरक्षित रखा जा सकता है लेकिन मृत व्यक्ति के शरीर के स्पम निकालने की ऐसी कोई व्यवस्था सामने नहीं आई है जिसकी वजह से महिला की मांग को पूरा नहीं किया जा सकता है।
इनका कहना है-
एसएएफ चौराहे में मोटर साइकिल डिवाइडर से टकरा गई थी जिसमें एक युवक की मौत हो गई। आज लाश का पोस्टमार्टम होना था लेकिन पत्नी द्वारा स्पर्म की मांग की जा रही थी जिसकी वजह से पोस्टमार्टम प्रक्रिया रुकी रही। बाद में लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।
- शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा