Rewa News: रीवा में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चुराए जेवर, कुंभ नहाने गए थे पीड़ित

चोरहटा पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की पतासाजी जारी

 | 
Rewa

रीवा। इस समय बड़ी संख्या में लोग कुंभ स्नान करने जा रहे है और उनके सूने घर चेारों के लिए वरदान बन रहे है। एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ घर में ताला बंद करके कुंभ नहाने गया था और उसके सूने घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने जेवर पार कर दिये। वापस आने के बाद पीड़ित को चोरी के बारे में पता चला जिन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस उनकी सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी है। 


बताया गया है कि अमित मिश्रा साकिन जोन्ही थाना चोरहटा अपने घर में ताला बंद करके परिवार के साथ कुंभ नहाने के लिए चला गया था। उसके सूने घर में देर रात चोर घुस गए। छत में लगी टीन को हटाकर चोर नीचे आये और अलमारी व पेटी को तोड़ा। उसमें रखे सोने व चांदी के आभूषण चोरों को मिल गये जिसे लेकर वे भागने में कामयाब हो गये। 


बताया गया है कि वापस आने पर पीड़ित को जानकारी हुई। उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने स्पॉट का मुआयना किया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। पुलिस चोरों की सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है। टीआई आशीष मिश्रा ने बताया कि घर में चोरी की सूचना आई थी जिस पर प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।