Rewa News: रीवा में बेकाबू बुलेट चौराहे के गोलाम्बर से टकराई, युवक की मौत

बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात हुई भीषण दुर्घटना, चुरहट से रीवा वापस आ रहा था मृतक

 | 
REWa

रीवा। बेकाबू बुलट बीती रात चौराहे के बीच में स्थित गोलाम्बर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बुलट चला रहे युवक की स्पॉट में मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।


 बताया गया है कि बीती रात युवक चुरहट जिला सीधी से रीवा अपने घर वापस आ रहा था। रात करीब 10 बजे के आसपास जब वह एसएएफ चौराहे के गोलाम्बर के पास पहुंचा तो अंधेरे में वह समझ नहीं पाया और तेजी से दौड़ती हुई बुलट गाड़ी गोलाम्बर से जाकर टकरा गई। दुर्घटना में युवक की स्पॉट में मौत हो गई। रात में आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई।


 बताया गया है कि युवक की पहचान कर पुलिस ने घर वालों को सूचना दी और उसकी लाश को मर्चुरी में रखवा दिया। दुर्घटना गाड़ी की तेज रफ्तार की वजह से होने की बात सामने आ रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि बुलट काफी तेजी से आ रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि बीती रात एक्सीडेंट  हुआ था जिसमें एक युवक की मौत हो गई।