Rewa News: रीवा में महाकुम्भ स्नान कर वापस आ रहे श्रद्धालुओं की मोटर साइकिल को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, 1 की मौत
गढ़ थाना क्षेत्र की घटना, दो घायलों को लाया गया अस्पताल

रीवा। बीती रात मोटर साइकिल से गंगा स्नान करके वापस अपने घर लौट रहे कुम्भ यात्रियों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में एक व्यक्ति की स्पॉट में मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। ऋषि मिश्रा साकिन जवा दो अन्य लोगों के साथ मोटर साइकिल से गंगा स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे।
बीती रात वे मोटर साइकिल से वापस घर लौट रहे थे। रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे उनकी मोटर साइकिल गढ़ थाने के ग्राम सिसवा के पास आई तो सड़क से गुजरे किसी वाहन ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। इस दौरान तीनों लोग बाइक सहित गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ऋषि मिश्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।
बताया गया है कि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनको पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। उनको ठोकर मारने वाले आरोपी चालक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।