Rewa News: रीवा में प्रधान आरक्षक ने फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे पीड़ित से मांगे रुपए, एसपी ने किया निलंबित

मनगवां थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक के विरुद्ध कार्रवाई, वीडियो आया था सामने

 | 
Rewa

रीवा। थानों में पदस्थ पुलिस के कुछ कर्मचारी खाखी की प्रतिष्ठा को गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। न तो उनको रुपए मांगने में संकोच लगता है और न ही किसी बेकसूर को फंसाने में कोई परहेज है। ऐसा ही प्रकरण मंगलवार को सामने आया है जिसमें एक प्रधान आरक्षक ने पीड़ित को फर्जी प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर उससे पैसे मांगे लेकिन पीड़ित प्रधान आरक्षक से चार कदम आगे निकल गया और उसने वीडियो बना लिया जिसके वायरल होते ही प्रधान आरक्षक निलंबित हो गए।


 बताया गया है कि प्रधान आरक्षक ने एक व्यक्ति से पैसों की मांग की है। कृष्णा साकेत साकिन मढ़ी थाना मनगवां के साथ दो लोगों ने मारपीट की थी जिसाकी रिपोर्ट उसने थाने में लिखवाई थी। थाने में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध हो गया। आरोपियों ने भी थाने में रिपोर्ट लिखाई जिसमें प्रधान आरक्षक उसको प्रकरण में फंसाने की धमकी दे रहे थे और उनसे चार आरोपियों को बचाने के लिए बीस हजार रुपए मांग कर रहे थे। 


बताया गया है कि फरियादी ने उक्त प्रधान आरक्षक का वीडियो बना लिया। चोरी बनाए गए इस वीडियो में प्रधान आरक्षक उससे पैसों की सौदेबाजी कर रहे है। प्रत्येक व्यक्ति से पांच-पांच हजार रुपए देने का दबाव डाल रहे है और ऐसा न करने पर उन पर प्रकरण कायम करने की धमकी दे रहे है। प्रधान आरक्षक के इस कृत्य ने पुलिस की गरिमा को दागदार किया है। प्रधान आरक्षक इससे पहले सिविल लाइन थाने में भी इस तरह का कृत्य कर चुके है। अपने की कारगुजारियों को लेकर वे अक्सर विवादों में घिरे रहते है।


एसपी के पास पहुंचा वीडियो, किया सस्पेंड
प्रधान आरक्षक की करतूत का वीडियो एसपी के पास पहुंच गया। वीडियो में प्रधान आरक्षक फरियादी के साथ पैसों की सौदेबाजी करते हुए नजर आ रहे है। एसपी ने वीडियो देखकर प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है। एसपी ने एसडीओपी सिरमौर उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए है। जांच  उपरांत प्रधान आरक्षक के विरुद्ध आगे कार्रवाई होगी।


इनका कहना है-
प्रधान आरक्षक ने एक व्यक्ति से मारपीट के प्रकरण में रुपयों की मांग की थी। फरियादी ने इसकी शिकायत की थी। वीडियो का परीक्षण उपरांत प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध जांच के आदेश जारी किए गए है। एसडीओपी सिरमौर पूरे प्रकरण की विवेचना करेंगे।
-विवेक सिंह, एसपी