Rewa News: रीवा में शादी करने के लिए बोलने पर युवती को प्रेमी ने जानवरों की तरह पीटा

सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला, युवती को उपचार हेतु लाया गया अस्पताल

 | 
Rewa

रीवा। शादी करने के लिए बोलने पर युवती को उसके प्रेमी ने जानवरों की तरह मारा है। मारपीट में वह जख्मी हो गई जिसको काफी ज्यादा चोट आई है। उसको घर वालों ने उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया है। युवती ने अपने प्रेमी सहित दूसरे लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। 


बताया गया है कि एक युवती के साथ उसके प्रेमी ने मारपीट की है। युवती ढेकहा की रहने वाली बताई जा रही है जिसका शुभम सिंह नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चलता था। युवती ने बताया कि प्यार में युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 6 साल से उसके साथ संबंध बनाता आ रहा है और शादी करने की बात पर टालमटोल करता है। 


युवती ने कई बार उससे शादी करने के लिए बोला लेकिन आरोपी ने उसके साथ शादी नहीं की और उसके साथ संबंध बनाता रहा। युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी ने दो बार उसके पेट से बच्चा भी गिरवाया। उसका कई सालों तक शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने उससे शादी करने के लिए बोला तो वह मना करने लगा। 


बताया गया है कि एक दिन पहले युवती को आरोपी शुभम सिंह मिला जिससे उसने शादी करने के लिए बोला। इस पर उनके बीच विवाद हुआ और प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ काफी देर तक मारपीट की। मारपीट में वह जख्मी हो गई जिसको काफी ज्यादा चोट आई थी। उसको उपचार हेतु घर वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि इस घटना की रिपोर्ट अभी थाने में दर्ज नहीं हुई है। 


6 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
युवती द्वारा बताया गया कि उसका युवक के साथ करीब 6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक ने शादी की बात बोलकर उसको झांसा दिया था और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा। युवती भी उससे शादी की आस लगाए थी लेकिन इतने साल शारीरिक शोषण करने के बाद अब वह शादी से इंकार कर रहा है। युवती ने कहा कि प्रेमी उसको लगातार धमकियां भी दे रहा है।