Rewa News: रीवा में पीएम आवास योजना के भवनों पर अतिक्रमणकारियों ने किया था कब्जा, हटाया गया
238 में से केवल 91 फ्लैट का हुआ है आवंटन, 147 में लोगों ने किया था बेजा कब्जा

पार्किंग एरिया में भी अतिक्रमण कर बना लिए थे मकान
रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर दिनांक 15 अप्रैल को रतहरा बंशल बस्ती में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने की शख्त कार्यवाही नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई।
147 का आवंटन शेष
पीएम आवास रतहरा बंशल बस्ती में 238 अपार्टमेंट बने है जिसमें से 91 हितग्राहियों की पंजीयन राशि नगर निगम में जमा कराकर आवंटन किया जा चुका है एवं 147 का आवंटन शेष है। जिस पर लोगो द्वारा अवैध रूप से अपार्टमेंट में निवास करने के साथ ही अपार्टमेंट मे बने पार्किंग एरिया में भी कब्जा किया गया था।
अपार्टमेंट में लगाया गया ताला
अतिक्रमणकारियों पर शख्त कार्यवाही करते हुए अपार्टमेंट को अतिक्रमण मुक्त कराया गया एवं खाली कराए गए अपार्टमेंट में ताला लगाने की कार्यवाही की गई। बस्ती में अपार्टमेंट के आसपास अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाने की कार्यवाही की गई।
इन्होंने की कार्यवाही
उक्त कार्यवाही में जिला प्रशासन से तहसीलदार यतीश शुक्ला, नगर निगम जोनल अधिकारी एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, एसके गर्ग, पीएन शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द्र चतुर्वेदी के साथ अतिक्रमण प्रभारी, उड़नदस्ता एवं अतिक्रमण दल के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।