Rewa News: रीवा में एक तरफ नगर निगम हटाता है अतिक्रमण, दूसरी तरफ फिर लग जाता है
बेजा कब्जे हटाने में हर दिन लगा रहता है अमला, हर माह खर्च होते हैं लाखों रुपए

रीवा। नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अमला हर दिन अतिक्रमण हटाता है। इस अमले की तनख्वाह और अतिक्रमण हटाने में प्रतिमाह लाखों रुपए स्वाहा होते हैं। इसके बावजूद अतिक्रमणकारी बाज नहीं आ रहे हैं। गत दिवस गंगा वाटिका के पीछे स्थित रोड़ पर कई दुकानदारों द्वारा पन्नियों और तिरपालों को बाहर रखकर अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए बाहर रखे पन्नी और तिरपाल के सेट को हटाया जाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। साथ ही निगम आयुक्त ने राजस्व अधिकारियों को उन दुकानदारों पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और कहा कि अगर दोबारा बाहर रखकर व्यापार किया जाता है तो दुकानें निरस्त कर दी जाए।
13000 की चालानी कार्यवाही
इसी प्रकार हॉस्पिटल चौराहे के पास आश्रय स्थल के नीचे दुकानदारो द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर आवागवन अवरुद्ध किया जा रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए रु. 13000 की चालानी कार्यवाही के साथ सामान जब्ती की कार्यवाही की गई।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि शहर की सुंदरता, यातायात व्यवस्था और आमजन की सुविधा के लिए अतिक्रमण पर कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने से बचें, अन्यथा नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई की
बता दें कि सीएम हेल्पलाइन एवं कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के आधार पर निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्र जिनमें जनता कॉलेज मोड़ के पास रोड़ पटरी पर सब्जी और ठेले वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई की गई।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, सहायक राजस्व अधिकारी रावेन्द्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, अतिक्रमण सहायक सुखेन्द्र चतुर्वेदी, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, स्वच्छता निरीक्षक धीरज पाण्डेय एवं नगर निगम अमला उपस्थित रहा।