Rewa News: रीवा में कार सवारों पर बदमाशों ने फेंका बम, वैवाहिक आयोजन में जा रहे थे, एक जख्मी
यूपी के नारीबारी इलाके में बीती रात हुई घटना, चाकघाट के थे लोग

रीवा। बीती रात चाकघाट के लोगों पर यूपी में अज्ञात बदमाशों ने बम से कातिलाना हमला किया है। सभी लोग कार से जा रहे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने बम फेंक दिया। बम के धमाके से शीशे फूट गए और एक व्यक्ति जख्मी हो गया। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची। जख्मी व्यक्ति को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी हुई है।
बताया गया है कि बीती रात अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी सहित अन्य पर बम से जानलेवा हमला किया है। चाकघाट के रहने वाले व्यापारी रवि केशरवानी बीती रात तीन अन्य लोगों के साथ कार में सवार होकर प्रयागराज में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
वे लोग चाकघाट से पांच किमी आगे नारीबारी थाना क्षेत्र में आये तो उन्होंने कुछ काम से गाड़ी सड़क के किनारे रोकी। इस बीच मोटर साइकिल से दो अज्ञात बदमाश आये और उनकी कार में बम फेंक दिया। बम कार के तोड़ा पहले गिरा जिसमें तेज धमाका हुआ और उससे गाड़ी को नुकसान हुआ है। वहीं अंदर बैठे रवि केशव जख्मी हो गये जिनको काफी चोट आई थी।
बताया गया है कि बम धमाका देखकर गाड़ी के अंदर बैठे लोग जान बचाकर बाहर भाग दिये। घटनाकारित करने के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गये। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। जख्मी व्यक्ति को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी हे।
सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया बम धमाका
जिस स्थान पर बम धमाके की घटना हुई थी वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। सभी लोग वहां पर रुके हुए थे तभी पीछे से दो लोग बाइक से आते है और उन पर बम फेंक देते है। बम की वजह से एक जोरदार धमाका होता है और सभी लोग गाड़ी से निकलकर भाग दिये। पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
किसी रंजिश पर हमले की आंशका
गाड़ी में चार लोग सवार थे जिनमें व्यापारी रवि केशरवानी सहित अन्य लोग शामिल थे। अब बदमाशों ने किस व्यक्ति के विवाद पर यह हमला किया है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हमला गाड़ी चला रहे व्यापारी की तरफ हुआ था जिससे उन पर ही बदमाशों द्वारा हमला करने की जानकारी सामने आई है।
इनका कहना है-
बीती रात सूचना मिली थी कि कुछ लोग निमंत्रण में प्रयागराज जा रहे थे और नारीबारी क्षेत्र में उन पर बम से हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस स्पॉट में पहुंच गई थी। आरोपी कौन थे इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
-कुंजलता, एसीपी बारा