Rewa News: रीवा में बदमाशों ने वृद्ध को घर में बनाया बंधक, कट्टा अड़ाकर कैश व नगदी लूटकर भागे

चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई वारदात, बदमाशों की तलाश शुरू

 | 
REwa

रीवा। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक वृद्ध को घर में बंधक बना लिया। बदमाश उन पर कट्टा अड़ाकर पूरे घर की तलाशी लिए और घर में रखे कैश व जेवर उनको मिल गए जिसे लेकर वे भागने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना गुरुवार को सुबह पुलिस को मिली जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। बदमाशों की तलाश में टीमें गठित कर पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को विवेचना में लिया है। 


बताया गया है कि अज्ञात बदमाशों ने बंधक बनाकर लूट की घटना की है। ग्राम रमकुई थाना चोरहटा में रहने वाले रमाशंकर सिंह तिवारी बीती शाम अपने घर में अकेले थे। शाम साढ़े सात बजे उनके घर में तीन बदमाश आ गए। बदमाश बोले कि अंकल राहुल फोन नहीं उठा रहा है उससे बात करनी है।

उनको परिचित मानकर उन्होंने दरवाजा खेाला तो तीनों बदमाश हथियार निकालकर अंदर घुस गए। उनको एक कमरे में बंधक बनाया और फिर पूरे घर की तलाशी करने लगे। बदमाश सारे कमरों में गए और अलमारी तोड़कर चेक किया। उसमें पन्द्र्रह तोला के आसपास जेवर व दो लाख रुपए नकद रखे हुए थे। बदमाश एक ट्राली बैग भी लेकर गए है जिसमें सामान रखा हुआ था। 


बताया गया है कि बदमाश घर में दो घंटे से भी अधिक समय तक थे। शाम साढ़े सात बजे अंदर आए और रात साढ़े दस बजे बाहर निकले। बदमाशों ने वृद्ध को बोला था कि दो घंटे तक किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। यदि बताओगे तो बाहर हमारे शूटर खड़े है वे गोली मार देंगे। उनकी धमकी की वजह से वे डर गए और रात में किसी को भी सूचना नहीं दिए और पूरी रात घर में अकेले दहशत और खौफ में रहे।


बेटे को फोन कर बताई घटना, पुलिस पहुंची

Rewa
पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयना किया


रमाशंकर सिंह तिवारी ने सुबह इस घटना के बारे में अपने पुत्र को जानकारी दी। बेटे ने फिर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बेटे ने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयना किया। एसपी विवेक सिंह, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी रितु उपाध्याय सहित विशेष टीम भी स्पॉट में आई और पूरे स्पाट का मुआयना किया। अभी आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।


एसपी ने गठित की टीमें, दूसरे जिलों के थे बदमाश

Rewa


घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पतासाजी के लिए एसपी ने टीमें गठित कर दी है। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों को चेक कर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि बदमाशों केा भागने के लिए पूरी रात का समय मिल गया जिससे वे काफी दूर निकल गए होंगे। बदमाश बातचीत में बुंदेलखंडी के शब्दों का उच्चारण कर रहे थे जिसकी वजह से बदमाश पन्ना, छतरपुर के होने की संभावना भी पुलिस व्यक्त कर रही है। पुलिस इन इलाकों में भी बदमाशों की पतासाजी में लग गई है।


घर में बेटी की होने वाली है शादी

Rewa


बुजुर्ग ने चर्चा में बताया कि उनके घर में अभी 17 अप्रैल को बेटी की शादी होने वाली है जिसकी वजह से परिवार के लोग शहडोल चले गए थे। फरवरी महीने में उनके बेटे की शादी हुई थी और बहू का बैग घर में रखा था जिसे वे लेकर भागने में कामयाब हो गए। बेटे की शादी पर दीवार में उसका नाम और पत्नी का नाम लिखाया गया था जिसकी वजह से बदमाशों को उनके बेटे का नाम पता चल गया।


इनका कहना है-
अज्ञात बदमाशों ने रमकुई गांव में लूट की घटना की है। वृद्ध के घर में घुसकर उनको बंधक बनाया था। आरोपी कैश व जेवर लूटकर भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। बदमाशों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। उनके बारे में सूचना एकत्र की जा रही है।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा