Rewa News: रीवा में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को किया डिजिटल अरेस्ट, लुटने से बचा
समान थाने में आकर लिखाई घटना की रिपोर्ट, पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया

रीवा। अज्ञात बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर को डिजिटल अरेस्ट किया है। बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर को झांसा दिया और घोटाले की रकम खाते में आने की जानकारी देकर उनको वीडियो काल में बंधक बनाकर रखे। प्रापर्टी डीलर से वे पैसा मांगने लगे तभी उनको बदमाशों के बारे में पता चला। उन्होंने पैसा नहीं दिया और थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
बताया गया है कि एक प्रॉपर्टी डीलर को अज्ञात बदमाशों ने डिजिटल अरेस्ट किया है। प्रापर्टी डीलर संजीव श्रीवास्तव साकिन अरुण नगर थाना समान को अज्ञात बदमाशों ने फोन किया और बताया कि 680 करोड़ का घोटाला हुआ था और घोटाले की रकम उनके खाते में आई है। यह बोलकर उन्होंने प्रापर्टी डीलर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। वह चार घंटे तक वीडियो काल में अरेस्ट रहे और एक स्थान पर बैठे रहे। उन्होंने पूछतांछ के नाम पर कई तरह के सवाल जवाब किए और बाद में उनसे खाते की रकम उनके बताए खाते में भेजने को बोला।
बताया गया है कि पैसा भेजने की बात पर वे समझ गए कि ये बदमाश है और उनके साथ ठगी कर रहे है। उन्होंने पैसा भेजने से मना कर दिया और सीधे थाने पहुंच गए। थाने में उन्होंने आरेापियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पूरे प्रकरण को जांच में लिया हे। जिन आरोपियों ने उनको फोन किया था उनकी पुलिस पतासाजी करने में लगी हुई है।
मऊगंज में महिला कर चुकी है आत्महत्या
डिजिटल अरेस्ट के प्रकरण में एक महिला मऊगंज में आत्महत्या कर चुकी है। बदमाशों ने इसी तरह उसको डिजिटल अरेस्ट किया था और बाद में बदमाशों ने महिला से पैसे मांगे। कुछ पैसे उसने दिए लेकिन जब आरोपी और पैसे मांगने लगे तो उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस प्रकरण में कई आरोपियों केा राजस्थान के अलबर से गिरफ्तार किया था जो अभी जेल में है।
इनका कहना है-
एक व्यक्ति के द्वारा थाने आकर अज्ञात बदमाशों के द्वारा डिजिटल अरेस्ट करने की रिपोर्ट की है। उनको बैंक घोटाले का पैसा खाते में आने की बात बोलकर अरेस्ट किया था। उन्होंने रिपोर्ट लिखाई है जिसको जांच में लिया गया है। घटनाकारित करने वाले आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
-विकास कपीस, टीआई समान