Rewa News: रीवा में उप मुख्यमंत्री ने नैनिहालों को पिलाई पोलियो की खुराक 'दो बूंद जिंदगी की'

कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूटे नहीं: राजेन्द्र शुक्ल

 | 
REwa

रीवा। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0-5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के अभियान का उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नैनिहालों को दवा पिलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माताएँ व बहने जागरुक रहें कि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूटे नहीं। स्वास्थ्य विभाग का अमला भी हर बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य दें। 


सभी प्रकार की जांच हो रही नि:शुल्क
कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में स्वस्थ्य भारत के लिए अभियान चलाकर रोगों के उन्मूलन के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। प्रदेश में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक सभी प्रकार की नि:शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि समय रहते रोग की जांच हो जाय और उपचार मिले जिससे अस्पतालों में भीड़ न बढ़े। 

Rewa
16 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों की हो रही भर्ती

स्वास्थ्य सुविधाओं के उद्देश्य से प्रदेश में दो हजार चिकित्सकों, तीन हजार पैरामेडिकल स्टाफ सहित 16 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है ताकि ग्रामीण स्तर तक समुचित उपचार की सुविधाएँ मुहैया हो सकें।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आमजन जागरूक होकर इसमें सहयोग करें तथा स्वास्थ्य विभाग का भी दायित्व है कि इस कार्य में अपना संपूर्ण योगदान दें। 



इससे पूर्व राज्य प्रतिनिधि डॉ. विपिन श्रीवास्तव ने रीवा में टीकाकरण में हुई उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.के. अग्निहोत्री ने पल्स पोलियो सहित जिले में टीकाकरण कार्य की प्रगति के विषय में जानकारी दी।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीता कोल, राजेन्द्र गौतम, डॉ. आर.बी. चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. एमएल गुप्ता, डीपीएम राघवेन्द्र मिश्रा, ऋषिराज गौतम सहित चिकित्सक, नवजात बच्चों की माताएँ तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।