Rewa News: रीवा में फोन-पे से रुपए भेजने के नाम पर ठगी करते युवक धराया, पुलिस को सौंपा
सिविल लाइन पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया

रीवा। साइबर फ्राड की घटनाओ को करने वाले आरोपी ठगी के नाए-नए तरीके अपनाते है जिसकी वजह से लोग उनके जाल में फंस जाते है। ऐसा ही प्रकरण सामने आया जिसामें एक युवक फोन-पे से पेमेंट का फर्जी मैसेज भेजकर ठगी कर रहा था जिसको लोगों ने पकड लिया। पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई और युवक को पछताछ हेतु थाने ले आई।
बताया गया कि साइबर फ्राड की घटनाओं को करने वाला आरोपी ने एक दुकानदार से ठगी का प्रयास किया। शिल्पी प्लाजा के पीछे दुकान संचालित करने वाले एक व्यक्ति के दुकान में युवक आया था जिसने 260 रुपए की सिगरेट खरीदी थी। सिगरेट खरीदने के बाद उसने फोन-पे से पेमेंट किया जिस पर उसके मोबाइल में मैसेज दिखने लगा।
वह दुकानदार को मैसेज दिखाकर चलने लगा लेकिन उनके मोबाइल पर मैसेज नहीं आया था और न ही स्पीकर में आवाज आई। उनको संदेह हो गया तो उन्होंने युवक को रोक लिया। उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने ठगी का पूरा किस्सा बताया।
बताया गया है कि आरोपी आयुष सिंह था जिसने इंस्ट्राग्राम से पैमेंट की यह लिंक पांच सौ रुपए में खरीदी थी। इससे रुपए ट्रांसफर होने पर पैसे नहीं जाते है बल्कि मैसेज दिखने लगता है। इस दिखाकर वह लोगों को चुतिया बनाता थ्ज्ञा। दुकनदार ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस युवक को पूछताछ हेतु थाने ले आई जिससे ठगी के बारे में पुलिस जानकारी लेने का प्रयास कर रही है।
कई लोगों से कर चुका है ठगी
उक्त आरोपी इस तरह की घटनाएं कई लोगों से कर चुका है। उसने कई दुकानदारों को मैसेज दिखाया और उनसे सामान लेकर चला गया लेकिन उनके खाते में रुपए नहीं गए। उसने अभी तक कितने लोगो से ठगी की घटना की है इस बारे में पुलिस सुरागरशी का प्रयास कर रही है। आरोपी ने जिस स्थान से लिंक प्राप्त की थी उसके बारे में भी पुलिस सूचना एकत्रित करने में लगी हुई है।
इनका कहना है-
कुछ लोगों ने फोन करके आनलाइन पेंमेंट में ठगी की बात कही थी और एक युवक को पकड़े जाने की बात बताई थी। उसको पूछतांछ हेतु थाने लाया गया है। पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। जांच उपरांत आरोपी के विरुद्ध आगे कार्रवाई की जा रही है।
-कमलेश साहू, टीआई सिविल लाइन