Rewa News: रीवा में मां से पैसे निकालने युवक ने कराया खुद का अपहरण, पुलिस ने साजिश का किया खुलासा
समान थाना क्षेत्र का मामला, बदरांव के पास मिला युवक

रीवा। मां से रुपए निकालने के लिए एक युवक ने ऐसा कदम उठाया जिसने पुलिस केा भी हैरत में डाल दिया। युवक ने खुद अपने अपहरण की साजिश रची और उसको बड़े आराम से अंजाम भी दिया लेकिन पुलिस के सामने उसकी साजिश अधिक समय तक नहीं टिक पाई और पुलिस ने युवक को बरामद कर उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। युवक के पास से एक कट्टा भी मिला है जिसको जब्त किया गया है।
बताया गया है कि एक युवक ने अपने अपहरण की साजिश रची है। अमन विश्वकर्मा 26 साल साकिन जिऊला थाना समान 29 मार्च को घर में मां से डॉक्टर के पास इलाज करवाने जाने की बात बोलकर निकला था। उसके बाद युवक वापस लौटकर नहीं आया। घर वाले उसकी पतासाजी कर रहे थे।
युवक ने एक अज्ञात नम्बर से फोन कर मां को बताया कि उसका बदमाशों ने अपहरण कर लिया है और बदमाश उसको छोड़ने के लिए दो लाख रुपए मांग रहे है। मां ने बेटे को मुश्किल में देखकर तुरंत पुलिस की मदद ली और थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों को घटना बताई।
बताया गया है कि घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस टीम हरकत में आ गई और युवक की पतासाजी में जुट गई। युवक को ढूंढने के लिए पुलिस त्योंथर गई थी जहां उसके होने की सूचना मिली थी। बाद में युवक बदरांव तालाब के पास मिला जिसको पुलिस ने दस्तयाब कर लिया।
उसको थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपहरण होने से इंकार किया है। पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास से कट्टा मिला था जिसको जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
वाहन की किश्त जमा करने के लिए आरोपी ने की थी घटना
युवक ने एक वाहन फाइनेंस करवाया था लेकिन उसकी किश्त जमा नहीं कर पा रहा था जिसकी वजह से उस पर किश्त जमा करने का दबाव डाला जा रहा था। युवक को संदेह था कि उसकी गाड़ी को बैंक वाले उठा ले जाएंगे जिस पर उसको बीस हजार में उसने गहन रख दिया। इसके बाद आरोपी ने किश्त जमा करने के लिए उसने अपने अपहरण की साजिश रची थी लेकिन पुलिस की सक्रियता के सामने उसकी साजिश फेल हो गई।
आरोपी के विरुद्ध पहले से दर्ज है आपराधिक प्रकरण
आरोपी के विरुद्ध पहले से एक प्रकरण कायम है जो न्यायालय में विचाराधीन है। युवक अपनी मां और बहन के साथ जिऊला में रहता था लेकिन यहां पर भी वह कामकाज नहीं करता था और आवारागर्दी करता था। उसके विरुद्ध पूर्व में मारपीट का अपराध कायम हुआ था जो अभी विचाराधीन है।
इनका कहना है-
एक युवक गायब हो गया था जिसके अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम सक्रिय हो गई और युवक को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है। युवक के पास से कट्टा मिला है जिस पर आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
-शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा