Rewa News: रीवा में किशोरी की युवक ने भरी मांग, किया बलात्कार

बाद में रेलवे स्टेशन छोड़ने के बहाने तीन युवकों ने बंधक बनाकर किया गैंगरेप

 | 
Rewa

चोरहटा पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, तीन आरोपी धराए

रीवा। एक किशेारी के साथ पहले युवक ने शादी करके बलात्कार किया और फिर तीन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया है। युवती को पुलिस ने दस्तयाब कर उसके बयान दर्ज कराए जिसमें उसने सनसनीखेज घटना का खुलासा किया। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर तीन आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।

एक आरोपी फरार है जिसकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। बताया गया है कि एक किशोरी के साथ आरोपियों ने गैंगरेप किया है। चोरहटा थाना क्षेत्र की एक किशोरी गत दिवस गाायब हो गई थी जिसके अपहरण का अपराध थाने में दर्ज था। पुलिस लगातार उसकी पतासाजी कर रही थी।

उक्त किशोरी को आरोपी संदीप कोल साकिन अमहिया गल्ला मंडी मिल गया था जो उसे शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ घर ले गया। घर में उसने किशोरी की मांग भरकर उसके शादी की और तीन-चार दिन तक उसके साथ बलात्कार किया। बाद में उसने किशोरी को घर से निकाल दिया। उसकी बदकिस्मती ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। 


बताया गया है कि वह रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी तो आटो में सवार तीन आरोपी उसे झांसा देकर अपने साथ घर ले गए और घर में पूरी रात तीनों आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया। रात भर पीड़िता उनकी दरिंदगी का शिकार होती रही।

उसके साथ घटनाकारित करने वाले तीन आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछ डाल दिया। इन आरोपियों में संदीप कोल साकिन अमहिया, सुमित चिकवा व निहाल चिकवा साकिन चिकान टोला थाना सिटी कोतवाली है। इनका एक साथी भागने में कामयाब हो गया जिसकी सरगर्मी से पतासाजी पुृलिस कर रही है।


रेलवे स्टेशन में बहन को मिली थी किशोरी
उक्त किशोरी गत दिवस दस्तयाब हुई थी। उसको आरोपी रेलवे स्टेशन छोड़कर आए थे जहां पर उसकी बहन ढूंढते हुए पहुंच गई और बहन को किशोरी मिल गई। बहन उसे घर लेकर गई जहां से घर वाले उसे थाने लेकर आए। युवती ने अपने बयान में अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।


इनका कहना है-
एक किशोरी को दस्यातब किया गया था जिसने बयान में अपने साथ आरोपियों के द्वारा बलात्कार करने की जानकारी दी। आरोपियों को नामजद कर तीन को पकड़ लिया गया है। एक आरोपी फरार है जिसकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
- आशीष मिश्रा, टीआई चोरहटा