Rewa News: रीवा में घर वालों से नाराज युवक ने फांसी लगाकर समाप्त कर ली जीवन लीला
सिटी कोतवाली पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को जांच में लिया

रीवा। घर वालों से नाराज होकर युवक ने एक दिन पूर्व फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब घर वालों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। युवक एक दिन पहले घर वालों से नाराज था और दुकान भी नहीं गया था। इसी बात पर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि घर वालों से नाराज युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। लवकुश पटेल पिता शेषमणि पटेल 24 साल साकिन जयस्तंभ चौक थाना सिटी कोतवाली ने एक दिन पहले अपने घर में यह कदम उठा लिया। युवक अपने घर वालों से नाराज था और वह कल दुकान भी नहीं गया। वह घर में ही था तभी उसने कमरे के अंदर फांसी लगा ली। बहन खाना लेकर पहुंची तो उसकी लाश कमरे के अंदर लटक रही थी। घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई।
बताया गया है कि पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयन किया। युवक के कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। युवक अपने घर वालों से नाराज था। युवक के पास खुद का घर नहीं था जिसकी वजह से वह परश्ेाान था और पिता पर खुद का घर लेने का दबाव डाल रहा था जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जाचं में लिया है। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले को जांच में लिया गया है। युवक स्वभाव से कुछ जिद्दी था जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है।
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में फांसी की एक दूसरी घटना सामने आई है जिसमें महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया गया है कि आरती चतुर्सल पति लवकुश 32 साल साकिन गुढ़ चौक थाना सिटी कोतवाली ने बीती रात अपने घर में फांसी लगा ली। घर वाले कमरे में गए तो वह फांसी में लटक रही थी।
उसको नीचे उतारकर आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। डाक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। महिला ने किन कारणों की वजह से आत्महत्या की है इसके सटीक कारण ज्ञात नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।