Rewa News: रीवा में नशे में धुत्त ड्राइवर ओवरस्पीड दौड़ा रहा था ट्रक, जान बचाने के लिए भागे लोग
सोहागी पुलिस ने ट्रक को पकड़ा, ईंट लोड करके जा रहा था आरोपी

रीवा। एक ट्रक चालक काफी शराब पीकर शुक्रवार को ट्रक चला रहा था। वह ओवरस्पीड चलाते हुए बस्ती में ट्रक को घुसेड दिया जिसकी वजह से लोग डर गए और जान बचाने के लिए भाग दिए। तुरंत पुलिस हरकत में आ गई जिसने ट्रक को पकड़ लिया। उसका ड्राइवर काफी शराब पिए हुए था और ट्रक को हाइवे में चल रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
बताया गया है कि नशे की हालत में ट्रक चला रहे ड्राइवर की वजह से कई लोग मरने से बच गए। एक ट्रक ईंट लोड करके आज प्रयागराज तरफ जा रहा था। उसका ड्राइवर काफी शराब पिए हुए था और नशे की हालत में वह ट्रक चला रहा था।
आगे उसको पुलिस दिख गई तो उसने ओवर स्पीड चलाते हुए ट्रक को बस्ती में घुसेड दिया। उस समय सड़क में कई लोग खड़े थे जो ट्रक को देखकर डर के कारण भाग दिए जिससे उसकी जान बच गई।
बताया गया है कि ट्रक की रफ्तार देखकर पुलिस को भी प्रकरण संदिग्ध लगा और उसने बिना देर किए ट्रक को पकड़ लिया। ड्राइवर को उतारकर जांच की तो वह काफी शराब पिए हुए था। इतनी अधिक मात्रा में शराब पीकर वह हाइवे में गाड़ी चलाते हुए आया था।
पुलिस उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है और चालान न्यायालय में पेश करेगी जहां से उसके विरुद्ध जुर्माना होगा। टीआई सोहागी पवन शुक्ला ने बताया कि ड्राइवर शराब पीकर वाहन चला रहा था जिसको पकड़ा गया है। उस पर प्रकरण कायम किया गया है।