Rewa News: रीवा में सीबीएसई 10वीं और 12वीं में गुरुकुल स्कूल के विद्यार्थियों ने समूचे विंध्य में विद्यालय का नाम किया रोशन

12वीं की निधि मिश्रा ने विद्यालय में किया टॉप, 10वीं की इशिका ने गणित विषय में पाए 100 में 100 अंक

 | 
Rewa

रीवा। शहर के आवासीय विद्यालय गुरुकुल, चोरहटा के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समूचे विन्ध्य क्षेत्र में एक बार फिर रीवा का नाम रोशन किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुकुल आवासीय विद्यालय के कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा, जिसमें विद्यालय की होनहार छात्रा निधि मिश्रा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही 15 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।


इसी प्रकार विद्यालय में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम हमेशा की तरह ही 100 प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं की छात्रा इशिका सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जिसमें गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।


 वहीं छात्र अनुराग श्रीवास्तव ने भी 92 प्रतिशत अंक अर्जित किए, जिसमें सामाजिक विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। ज्ञात हो कि गुरुकुल में कक्षा 10वीं में 75 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।