Rewa News: रीवा में पकड़ी गई दो लाख रुपए से अधिक कीमत की अवैध मदिरा व महुआ लाहन

कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देशन में हुई बड़ी कार्रवाई

 | 
Rewa

रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए हनुमान गढ़ी मे रावेन्द्र कोल के रिहायाशी माकान से 120 किलोग्राम महुआ लाहन, जलसा रावत के रिहायशी माकान से 500 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, कमल कोल के रिहायशी माकान से 300 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, साबित्री कोल के रिहायाशी माकान से 520 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 09 लीटर हाथ भट्ट मदिरा, रामा रावत के रिहायाशी माकान से 380 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 7 लीटर हाथ भट्टी  मदिरा, कलाबती कोल के रिहायाशी माकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन,रामदुलारे कोल के रिहायशी माकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन, रानू कोल के रिहायाशी माकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 07 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम-सेमरिया मे राहुल सिंह के रिहायाशी माकान से 38 पाव गोवा व्हिस्की बरामद की गई।

Rewa


जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रकार 9 प्रकरणों मे 2120 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 43 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,38 पाव गोवा व्हिस्की जप्त कर प्रकरण कायम किए गए। जब्त मदिरा व महुआ लाहन की कीमत 2 लाख 23 हजार 580 रुपए है। कार्यवाही में उड़न दस्ता प्रभारी अखिलेश्वर सिंह ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक आशीष शुक्ला, मुख्य आरक्षक रमागोविन्द गहरवार, आरक्षक, महेंद्र सिंह, संगीता द्विवेदी, वेदप्रकाश तिवारी, अखिलेश शुक्ला,शुभम द्विवेदी, राजेंद्र मिश्रा,मनोज द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।