Rewa News: रीवा के नहर में मिला मानव कंकाल, दो महीने पहले गायब व्यक्ति का निकला

समान थाने में कायम थी गुमशुदगी, पुरैना गांव में मिली लाशसमान थाने में कायम थी गुमशुदगी; पुरैना गांव में मिली लाश

 | 
Rewa

रीवा। नहर में एक युवक की लाश मिली है। वह पूरी तरह से कंकाल में बदल गई है। लाश की पहचान दो महीने पहले गायब हुए व्यक्ति की होना बताई जा रही है जो कार्यक्रम में शरीक होने आया था और फिर गायब हो गया। उसको घटना के समय भी नहर में खोजने का प्रयास किया गया था लेकिन वह नहीं मिला। रविवार को उसका कंकाल नहर में मिला है जिसको बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।


 बताया गया है कि नहर में एक युवक का कंकाल मिला है। ग्राम पुरैना थाना रायपुर कर्चुलियान में नहर में एक मानव कंकाल पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों ने कंकाल को देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई।

गोताखोरों की टीम को स्पॉट में बुलाया गया है जिन्होंने लाश को पानी से बाहर निकलवाया। उसकी पहचान दो महीने पहले गायब युवक के रूप में हुई थी। वह फरवरी महीने में रतहरा में रहने वाले अपने चाचा ससुर के घर आया था और फिर यहां से गायब हो गया था। घर वालों ने कपड़ों से उसकी पहचान की हे। 


बताया गया है कि शव पूरी तरह से कंकाल बन चुका है जिस पर उसको पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। जब युवक गायब हुआ था तो घर वालों ने उसके नहर में गिरने की संभावना व्यक्त की थी। पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाकर पतासाजी की थी लेकिन उसके बारे में कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।


 पुलिस के मुताबिक युवक शौच के लिए गया था और उसी समय पैर फिसलने से रतहरा नहर में गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई। टीआई विकास कपीस ने बताया कि युवक लापता था जिसकी गुमशुदगी थाने में कायम थी। एक कंकाल नहर में मिला है जो युवक होने की संभावना घर वालों ने व्यक्त की है।