Rewa News: रीवा में जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों से धक्का-मुक्की करने वाले दो ऑटो चालकों को पकड़ा
मारपीट का वीडियो हो गया वायरल, प्रकरण दर्ज; पूरे शहर में बढ़ता जा रहा ऑटो चालकों का 'आतंक'

रीवा। जीआरपी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन में यात्रियों से धक्का-मुक्की करने वाले दो आटो चालकों को पकड़ा है। वे यात्रियों से सामान खींच रहे थे तभी जीआरपी पुलिस ने पकड़ लिया। खुद थाना प्रभारी दोनों को पकड़कर थाने ले गए। थाना प्रभारी रास्ते में उनके साथ मारपीट कर रहे थे जिसका वीडियो भी सामने आया है। दोनों के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण कायम किया है।
बताया गया है कि जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन में दो ऑटो चालकों को पकड़ा है। रेवांचल एक्सप्रेस आज सुबह रेलवे स्टेशन में आई तो ऑटो चालक प्लेटफार्म के अंदर आ गए। वे ट्रेन से उतर रहे यात्रियों के साथ धक्का-मुक्की कर उनको अपने ऑटो में बैठाने के लिए सामान खींच रहे थे। उस समय जीआरपी पुलिस वहां खड़ी थी जिसने यह देख लिया। थाना प्रभारी ने दोनों आटो चालकों को पकड़ लिया और उनको कालर पकड़कर थाने ले गए। थाने ले तो समय वे मारपीट भी कर रहे थे जिसका कुछ लोगोंं ने वीडियो बना लिया।
बताया गया है कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिस पर लोगों ने जीआरपी पर सवाल खड़े किए है। दोनों आटो चालकों के विरुद्ध जीआरपी थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही दूसरे आटो चालकों को भी रेलवे स्टेशन के अंदर आकर सवारी नहीं भरने के आदेश दिए गए है। जो भी इस तरह का कृत्य करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे स्टेशन में करते हैं छीना-झपटी
आटो चालक रेलवे स्टेशन के अंदर यात्रियों से छीना-झपटी करते है। जब कोई ट्रेन आती है तो आटो चालक सीधे प्लेटफार्म के अंदर पहुंच जाते है और अपने आटो में सवारी बैठाने के लिए उनका सामान खींचने लगते है जिसकी कई शिकायत यात्रियों ने जीआरपी थाने में की थी। आटो चालक अपनी आदतों से बाज नहीं आए जिस पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
इनका कहना है-
आटो चालक ट्रेन में आकर यात्रियों का सामान खींच रहे थे। उनको अनाधिकृत रूप से रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश करने पर कार्रवाई की गई है। उन पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इसके अलावा दूसरे आटो चालकों को भी प्लेटफार्म के अंदर आकर सवारियों से छीना-झपटी नहीं करने की समझाइश दी है।
-आरएस ठक्कर, थाना प्रभारी