Rewa News: रीवा में डिप्टी सीएम के मुख्य आतिथ्य में हुई गुड मॉर्निंग ग्रुप की पैदल एवं धीमी दौड़ प्रतियोगिता
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत; स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

रीवा। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए संकल्पित शहर के गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा रविवार को प्रात: 7 बजे से पैदल एवं धीमी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन अटल पार्क में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अशोक राजऋषि, चिकित्सक डॉ. धर्मेश पटेल,वीरेंद्र आर्य, कमलेश अग्रवाल,अतुल जैन, बृजभूषण शुक्ल, सुनील अग्रवाल उपस्थित रहे।
ये हैं विजेता
इस अवसर पर गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों की ईसीजी,शुगर और बीपी की नि:शुल्क जांच भी की गई। वहीं पैदल एवं धीमी दौड़ प्रतियोगिता में पंजीयन हेतु काफी उत्साह दिखा। बहुत ही रोमांचक मुकाबले में नीरज सिंह, ज्ञान सिंह, नेहू मिश्रा,आराध्या मिश्रा ने प्रथम विजेता के रूप में बाजी मारी।
द्वितीय स्थान पर निशा मोहनानी,सौम्या लालवानी,रेयांश अग्रवाल, रावेंद्र गुप्ता रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ल ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा कर गुड मॉर्निंग ग्रुप को साधुवाद देते कहा कि ऐसे आयोजन से अटल पार्क की स्थापना का उद्देश्य पूर्ण होता है।
ये रहे शामिल
गुड मॉर्निंग ग्रुप के इस आयोजन में रेवाचंद्र आहूजा,सुरेश अग्रवाल,अतुल अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,महेश अग्रवाल,उत्तमचंद अग्रवाल,आर.जी.अग्रवाल,संदीप सोनी,हरीश कुशवाहा,अजय प्रधान,राकेश अग्रवाल,राजू द्विवेदी,फूलचंद्र गुप्ता,रामचंद्र गुप्ता,शारदा प्रसाद अग्रवाल,मयंक गोयल, वीरेंद्र वर्मा,राजेंद्र अग्रवाल,अभिलाष अग्रवाल विनोद गुप्ता,सौम्या सिंह,मुस्कान सिंह,वंशभोपाल वर्मा,धर्मवीर मलकानी, हरिशंकर पटेल,अर्जुन ठारवानी, दिलीप ठारवानी, कपिलदेव त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह,दीपा अग्रवाल,मिनर्वा की टीम से डॉ.शिरीष मिश्रा, डॉ.अरविंद पटेल, डॉ.दीपक द्विवेदी,नर्सिंग सुप्रीडेंट लक्ष्मी सुब्रमण्यम, प्रदीप पटेल, अभिजात पाण्डेय,अनिल सिंह पिंटू,सोनाली मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे।