Rewa News: रीवा में प्रेमी के घर में प्रेमिका की संदिग्ध हालात में मौत, घर वालों ने किया चकाजाम
जनेह पुलिस स्पॉट में पहुंची, प्रेमी को बुलवाकर मांग भरवाकर अंतिम संस्कार करवाने की मांग
रीवा। बीती रात प्रेमी के घर में प्रेमिका की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई जिसकी वजह से आज बवाल मचा हुआ था। घर वालों ने चकाजाम कर दिया जिसकी वजह से गांव में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने घर वालों को समझा-बुझाकर शांत करवाने का प्रयास किया। वे प्रेमी के हांथों युवती का अंतिम संस्कार करवाने की मांग कर रहे है।
बताया गया है कि बीती रात एक युवती की प्रेमी की घर में मौत हो गई। रीता कोल 19 साल साकिन रिसदा थाना जनेह का प्रेम प्रसंग चंद्रमणि कोल 22 साल साकिन घुसरुम के साथ चल रहा था। सालों से चल रहे प्रेम प्रसंग में युवती चार महीने पहले अपने प्रेमी के घर बिना शादी के आकर रहने लगी थी और वह प्रेमी पर शादी करने का दबाव डाल रही थी लेकिन प्रेमी उससे शादी नहीं करना चाहता था जिसकी वजह से वह घर छोड़कर चला गया। बीती रात युवती की घर के अंदर ही मौत हो गई। आज सुबह उसकी मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया गया है कि लड़की की मौत की खबर मिलते ही घर वाले आ गए और वे गांव में हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। घर वाले कार्रवाई की मांग कर रहे थे और उन्होंने सड़क में चकाजाम कर दिया। जाम की वजह से पूरी सड़क का ट्राफिक रुक गया।
घर वाले मांग कर रहे थे कि प्रेमी को वापस बुलाया जाये और वह युवती की मांग भरकर उसका खुद अंतिम संस्कार करे। पुलिस ने उनको काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे प्रेमी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। सुबह से लेकर शाम तक सड़क में जाम लगा रहा।
घर वालों को लाया गया थाने
लड़की के घर वाले प्रेमी के घर वालों पर हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि लड़के घर वालों ने उसकी हत्या की है। फलस्वरूप पुलिस ने अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। लड़के घर वालों को पूछताछ हेतु पुलिस थाने लेकर आई है जिनसे पुलिस घटना के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रही है।
गांव में तनाव
इस घटना की वजह से आज गांव में काफी तनाव की स्थिति बन गई थी। परिजन बार-बार उग्र हो रहे थे और पुलिस के साथ झूमाझटकी करने पर आमदा हो रहे थे। इसे देखते हुए दूसरे थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया। पूरा गांव पुलिस छावनी बन गया था और पुलिस शांतिपूर्ण ढंग से प्रकरण का निराकरण करवाने का प्रयास कर रही है।
इनका कहना है-
एक युवती की बीती रात मौत हो गई है जो अपने प्रेमी के घर चार महीने से रह रही थी। घर वालों ने सड़क में चकाजाम किया हुआ है। आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। अभी जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम उपरंात मौत के कारण स्पष्ट होंगे।
- कन्हैया बघेल, थाना प्रभारी जनेह