Rewa News: रीवा में ट्रक से रेलवे सामानों के बीच में गांजा छिपाकर ला रहे तस्करों की गैंग पकड़ाई

चोरहटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 60 किलो गांजा के साथ 6 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

 | 
Rewa

रीवा। रीवा जिले में बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। ट्रक मेंं रेलवे सामानों के बीच गांजा छिपाकर चोरीछिपे आरोपी रीवा ला रहे थे। मुखबिर की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने घेरााबंदी कर आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उनके पास से गांजा और वाहनों को जब्त किया गया है जिसका इस्तमाल वे गांजा तस्करी में कर रहे थे। 


 बताया गया है कि छत्तीसगढ़ से ट्रक में गांजा आने की सूचना पुलिस को मिली थी। आनन-फानन में पुलिस टीम हरकत में आ गई। एसपी विवेक ङ्क्षसह के आदेश पर चोरहटा बाईपास में घेराबंदी की गई। वहां पर एक ट्रक और बोलेरो वाहन को पकड़ा गया है। दोनों वाहनों में 6 आरोपी सवार थे जिनको पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें रेलवे का सामान लोड था। 


पुलिस ने पूरे सामान की तलाशी कराई तो उसके अंदर से 60 किलो गांजा जब्त हुआ जो करीब 9 लाख रुपए कीमत का बताया जा रहा है। आरोपी रायपुर से गांजा लोड किये थे जिसको आरोपी रीवा लेकर आ रहे थे। बताया गया है कि पुलिस सारे आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई जिनसे कारोबार के संबंध में पूछताछ की गई। 


जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें सत्येन्द्र सिंह पिता स्व. भीमसेन सिंह 42 साल साकिन लूक थाना जवा हाल शिवनगर, ड्राइवर विजय सिंह पिता रामसुशील सिंह 26 साल साकिन कनपुरा थाना जवा, उत्तम सिंह पटेल पिता बलराम 25 साल साकिन कनपुरा थाना जवा, सौरभ सिंह पिता मुन्नीलाल सिंह 22 साल साकिन डिहियाखुर्द थाना जवा, लवकेश सिंह पिता स्व. छविलाल सिंह 38 साल साकिन निमगहना थाना जवा है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने प्रकरण कायम कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।


रायपुर से वाराणसी के लिए लोड था रेलवे का सामान
आरोपियों ने ट्रक में रायपुर छत्तीसगढ़ से रेलवे का सामान लोड करने की जानकारी दी है। वे इस सामान को वाराणसी लेकर जा रहे थ्ेा। इसमें इंजन बनाने वाले उपकरण शामिल थे जो काफी कीमती बताए जा रहे है। इन सामानों के बीच में छिपाकर वे गांजा की खेप छग से लेकर रीवा आ रहे थे। पुलिस ने उनसे अब पूछताछ करने में लगी हुई है।


छत्तीसगढ़ में भी पकड़े जा चुके है आरोपी
जिन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है वे छत्तीसगढ़ में भी पकड़े जा चुके है। फरार आरोपी रोहित सिंह साकिन मलपार थाना सोहागी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में अपराध कायम है। इसके अतिरिक्त अन्य आरोपी भी वहां गिर तार हेा चुके है। आरोपी आदतन तस्कर है जिन्होंने ट्रक सांठगांठ करके गांजा छिपाकर रीवा लाये थे। पुलिस आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी खंगालने का प्रयास कर रही है।


पुलिस टीम ने की कार्रवाई
गांजा तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सीएसपी रितु उपाध्याय, उपअधीक्षक उदित मिश्रा, टीआई आशीष मिश्रा, उपनिरीक्षक शैल यादव, उपनिरीक्षक मृगेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक खरे, उपनिरीक्षक सोनल झा, उपनिरीक्षक प्रशांत शुक्ला, उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा, प्रधान आरक्षक अश्वनी शुक्ला, प्रधान आरक्षक केपी सिंह, प्रधान आरक्ष्क रवि प्रताप सिंह, जय सिंह, शिवम सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।


इनका कहना है-
छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप रीवा आ रही थी जिसको मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है। रेलवे सामान लेकर जाने वाले ट्रक में गांजा लोड था। 6 आरोपियों को गिर तार किया गया है जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
-साकेत प्रकाश पाण्डेय, डीआईजी रीवा