Rewa News: रीवा में दो युवकों पर दोस्त ने किया चाकू से जानलेवा हमला; आरोपी धराया, भेजा गया जेल

सिटी कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, विवाद के कारणों की चल रही जांच

 | 
Rewa

रीवा। दो युवकों पर बीती शाम उनके दोस्तों ने ही चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू लगने से दोनों लोग जख्मी हो गए जिनको काफी चोटे आई थी। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को पुलिस ने तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने आरोपी के घर में रेड कार्रवाई कर उसको गिरफ्तार कर लिया। आज न्यायालय में पेश करने पर उसको जेल भेज दिया गया। 


बताया गया है कि दो युवकों पर उनके दोस्त ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जितेन्द्र लोनिया पिता रामपाल लोनिया 52 साल साकिन कबाड़ी मोहल्ला घोघर एक दिन पूर्व अपने दोस्त कल्लू कबाड़ी व दीपू सिंह पुराने पोस्ट अफिस के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।


 बातचीत में ही कल्लू कबाड़ी नाराज हो गया और दीपू पर उसने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने चाकू निकालकर दीपू को मार दिया जिसमें वह जख्मी हो गया। उसने बचाने का प्रसास किया तो उस पर भी आरोपी ने चाकू से वार किया जिसमें वह जख्मी हो गया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े जिस पर आरोपी भागने में कामयाब हो गया। 


बताया गया है कि घर वालों को जानकारी हुई तो वे घटनास्थल से दोनों लोगों को उपचार हेतु एसजीएमएच लेकर आए। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस भी स्पाट में पहुंच गई। घटना के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद अस्पताल पहुंची और घायलों को बयान लिये। घायलों ने कल्लू कबाड़ी के द्वारा चाकू मारने की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया।


बाहर भागने की तैयारी में था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
घटनाकारित करने वाला आरेापी रात में बाहर भागने की फिराक में था। उसको पकड़ने के लिए रात में ही पुलिस एक्टिव हो गई जिसने घर में रेड कार्रवाई की और आरेापी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आज उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। 


थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो लोगों पर आरेापी ने चाकूं से हमला किया था जिसमें वह ज मी हो गया। मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले को जांच में लिया गया है।