Rewa News:रीवा में पुलिस द्वारा पकड़े गए चावल की खाद्य विभाग ने शुरू की जांच

जवा पुलिस ने पकड़ा था एक ट्रक गांजा, लपेटे में आ सकते हैं आरोपी

 | 
Rewa

रीवा। गत दिवस पुलिस ने एक ट्रक चावल पकड़ा था जिसको अब खाद्य विभाग ने जांच में ले लिया है। चावल का सैम्पल ले जाया गया है और उसने जो कागज पेश किए थे उसकी भी जांच चल रही है। कई आरोपी जांच के उपरांत लपेटे में आ सकते है जिसकी वजह से माफिया में भी हड़कंप की स्थिति बनी है। 


बताया गया है कि पुलिस ने अवैध तरीके से परिवहन किए जा रहे चावल को पकड़ा था। ट्रक चावल लोड करके जवा आया था जिसके पास बिल्टी नहीं थी। पुलिस ने उसको रोका और बिल्टी नहीं मिलने पर उसको थाने में खड़ा करवा दिया। बाद में बिल्टी को पेश किया जो कहीं दूसरे स्थान की थी और चावल को यहंा लाया गया था जिसके बारे में ट्रक का ड्राइवर भी ढुलमुल जवाब दे रहा है जिसकी वजह से प्रकरण संदिग्ध लग रहा था।


 बताया गया है कि पुलिस ने ट्रक में लोड चावल की खबर खाद्य विभाग को दी जिस पर खाद्य विभाग के अधिकारी मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। ट्रक ड्राइवर ने जो कागज दिए थे उसका परीक्षण चल रहा है। इसके अतिरिक्त चावल का से पल भी जांच के लिए लिया गया है। खाद्य विभाग ने पूरे मामले को जांच में लिया है। जांच के उपरांत कई लोग लपेटे में आ सकते है।


गरीबों के राशन को बेंचने का चलता है खेल
गरीबों के राशन को बेंचने का खेल काफी समय से चल रहा है। जो अनाज उचित मूल्य की दुकानों में पहुंचना चाहिए था वह सीधे व्यापारियों के गोदाम में पहुंच रहा है। यह सब कागज का खेल होता है। जो लोग राशन लेने जाते है उनको यह बोल दिया जाता है कि आवंटन नहीं हुआ है और सारा राशन गायब कर दिया जाता है। इस खेल में अधिकारियों की सांठगांठ भी रहती है जिसकी वजह से इतना राशन आसानी से खप जाता है।