Rewa News: रात में दुकान में लगी आग, अंदर रखे सिलेण्डरों में हुए जबरदस्त धमाके

गुढ़ पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात एक दुकान में अचानक आग लग गई थी। आग लगने की वजह से दुकान में रखा सामान जल गया। दुकान में दो सिलेण्डर रखे हुए थे जिसमें भी आग लगने की वजह से जोरदार धमाके हुए है जिसकी वजह से आसपास के लोग दहशत में आ गए। दुकान में आग लगने के कारण अभी ज्ञात नहीं हुए है लेकिन शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। 


बताया गया है कि ग्राम महसांव थाना गुढ़ में स्थित एक दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई थी। रात रात ढाई बजे अचानक दुकान से आग निकलने लगी जिससे हड़कंप की स्थिति बन गई। आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन तभी दुकान के अंदर रखे गैस सिलेण्डर में धमाका हुआ। अचानक सिलेण्डर ब्लास्ट से लोग दहशत में आ गये और दूर हट गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि रात में दमकल वाहन को बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने भी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। एक घंटे बाद दुकान में आग बुझ पाई जिसके उपरांत लोगों ने राहत की सांस ली। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे की वजह से दुकान में रखा पूरा सामान खाक हो चुका था। आज दुकानदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।